* गुरुकुल शांति आश्रम में प्रांतीय आर्य वीरदल व शांति आश्रम का संयुक्त तत्वाधान में युवा चरित्र निर्माण शिविर के छठा दिन
लोहरदगा:
आज बौद्धिक कक्षा में शिविरार्थियों को महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम आमसेना उड़ीसा के उपाचार्य डॉ. कुंजदेव मनीषीजी ने कहा कि आर्य का तात्पर्य श्रेष्ठ है, जो सदाचार, संयम का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। वही आर्यवीर है मैंने कहा कि हमें बाल हकीकत राय जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने शिविर में प्रतिदिन दिए जा रहे प्रशिक्षण को अपने जीवन में आत्मसात करें।
प्रशिक्षण में सेवा भारती के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने भी बच्चों को श्रेष्ठ जीवन के लिए प्रेरित किए जबकि इमरजेंसी केयर के उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा एवं सचिव देशराज गोयल ने रक्तदान के प्रति सभी को मार्गदर्शन का प्रेरित किए।
कार्यक्रम को आर्य वीर दल के प्रांतीय प्रशिक्षक आशीष कुमार आर्य ने संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य शरच्चन्द्र आर्य जी के निर्देशन में विशेष रूप से गणेश शास्त्री, डा प्रतिभा शास्त्री, पहलवान महादेव आर्य, अर्जुन आर्य, कृष्ण आर्य, आलोक आर्य, सुरेंद्र आर्य, योगेंद्र आर्य, सूरज कुजूर, रविंद्र दत्ता, खुशी, रीमा, एवं आर्य वीरदल परिवार के समस्त कार्यकर्ता बंधु आदि शामिल रहे।
आर्यवीर दल के युवा चरित्र निर्माण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मंत्री रामेश्वर उरांव
लोहरदगा:
प्रांतीय आर्य वीर दल व शांति आश्रम का संयुक्त तत्वाधान में युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन 27 मई 2024 को संध्या 4 बजे से होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लोहरदगा के वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत, महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम आमसेना (उड़ीसा) के उपाचार्य डॉ. कुंजदेव मनीषी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांतीय सर संघ संचालक लाल सच्चिदानंद अग्रवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला संरक्षक शिव शंकर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment