Wednesday, 8 November 2023

योगदा सत्संग महाविद्यालय में "मधुमेह के लिए योग" विषय पर कार्यशाला

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 08, 2023 :: 
आज दिनांक 08/11/2023 दिन बुधवार को योगदा सत्संग महाविद्यालय में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह के लिए योग विषय पर एक कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत महाविद्यालय के परंपरानुसार गुरुजी परमहंस योगानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं वैदिक शान्ति मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण  शाशी निकाय के सचिव  अभिजीत घोष ने  दिया और कहा की हम सभी को योग का अभ्यास करना चाहिए ताकि बीमारियों से दूर रह सकें। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ परिणीता सिंह थी जो इंडियन योग एसोसिएशन झारखण्ड चेप्टर के उपाध्यक्ष, योग मित्र मंडल रांची की सचिव एवं स्कूल ऑफ योग में अतिथि व्याख्याता हैं.
 इन्होंने बिहार स्कूल ऑफ योग मुंगेर से एम एस सी इन अप्लाइड यौगिक साइंस से की है, इन्हें योग चिकित्सा एवं अध्यापन के क्षेत्र में 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है, इन्होंने मधुमेह के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं कैसे योग के विभिन्न अभ्यासों को अपनाकर मधुमेह से कैसे बचा जा सकता है के बारे में बताया।
 इस कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन डीएलएस के इंचार्ज डॉ डी झा सुधीर ने किया। 
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम पाण्डे ,अध्यापक गण एवं  लगभग 70 छात्र –छात्राओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment