रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2021 :: सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग , झारखण्ड सरकार के द्वारा भारत के आज़ादी के 75वें वर्षगाँठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव का प्रारंभ ऑड्रे हाउस रांची में किया गया | इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी साथ ही साथ झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों की एक चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी है | कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री दीपक कुमार शाही निदेशक सांस्कृतिक एवं अपर सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
इस अवसर पर श्री शाही नें कहा की 75 सप्ताह तक चलने वाले आज़ादी का अमृत महोत्सव का अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आग़ाज हुआ है | इस अवसर पर बच्चों ने अपने कला के माध्यम से भारत की आज़ादी की लड़ाई को जीवंत चित्रण किया है | झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों विषयक चित्र प्रदर्शनी में झारखण्ड के आज़ादी के सेनानी जैसे बिरसा मुंडा, सिधु कान्हू , नीलाम्बर पीताम्बर , पाण्डेय गनपत राय , बुधु भगत और अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को जानने समझने का अवसर मिलेगा | आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दो वर्गों कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने भाग लिया | जिनमे से विजेताओं को आज पुरस्कृत भी किया गया | कार्यक्रम के संयोजक कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के धनंजय कुमार ने कहा बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों से बहोत कुछ जानने समझने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है |
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति निदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने अहम् भूमिका निभाई |
No comments:
Post a Comment