Friday, 12 March 2021

प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता :: सेमी फाइनल राउंड 13 मार्च को

रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2021 :: भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के मार्गदर्शन तथा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता आगामी 14 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी नेशनल योगासना प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च में भाग लेने का अवसर मिलेगा साथ ही खेलो इंडिया खेलो गेम में भाग लेने का द्वार भी खुल जाएगा इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को 6 वर्गों में बांटा गया  है जिसमें सब जूनियर बॉयज सब जूनियर गर्ल्स  जूनियर बॉयज जूनियर गर्ल्स सीनियर बॉयज और सीनियर गर्ल्स थे   दिनांक 13 तारीख को  सेमी फाइनल राउंड  का संपन्न होगा जिसमें निर्णायक की भूमिका टेक्निकल कमिटी श्री विश्वजय चौधरी एवं सुश्री रेनू कुमारी के द्वारा संपन्न हुई साथ ही साथ  जूम टेक्निकल टेक्नोलॉजी को  राजेश शर्मा जी ने संभाला और जिसमें जज ने अपना मुख निर्णायक की भूमिका निभाई  अंशु सरकार  सुबल चटर्जी, इंदरजीत चक्रवर्ती, मलाई डे, पारसनाथ सिंह, सपन कुमार एवं  मॉडरेटर प्रज्ञा प्रमिता चक्रवर्ती एवं सुश्री संतोषी कुमारी , इन सब ने आपका अपना भूमिका निभाया संस्था के वाइस प्रेसिडेंट  नंदू दुलाल दत्ता यह सूचना दी ।

No comments:

Post a Comment