Wednesday, 23 December 2020

पत्रकारों की संवेदना को दिल से महसूस करता हूं, पत्रकारों के मुझ पर बहुत अहसान : रामेश्वर उरांव ( वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री )

रांची , झारखण्ड  | दिसम्बर  | 23, 2020 :: झारखण्ड के पत्रकारों की दशा और दिशा पर सेमिनार सह पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हटिया स्थित नन्दन कानन पैलेस में सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का आयोजन जेयूजे की राँची महानगर इकाई के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और हटिया के विधायक नवीन जायसवल उपस्थित रहे। संयुक्त रूप से कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पत्रकार अरविंद प्रताप ने किया। राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख्तर, रजत गुप्ता और शिव अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को बुके, शॉल और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के बाद उनकी जिमेवारी बढ़ गयी है कि वे इस बात को सरकार तक पँहुचाएँ, कहा कि पूरी संवेदना के साथ वे इस बात को सरकार के पटल पर रखेंगे, ताकि पत्रकारों की समस्याएं दूर हो सके।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त-खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राज्य के पत्रकारों की पीड़ा को कम करने की उनकी कोशिश होगी, वे जरूर इन मसलों को सरकार के समक्ष रखने का काम करेंगे। श्री उरांव ने कहा कि वे प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारों के लिए खड़े हैं।

वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की पीड़ा को मै बहुत शिद्दत के साथ महसूस करता हूँ यही कारण है कि सरकार जल्द ही पत्रकारों के लिए राहत की योजना लेकर आएगी, श्री गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका सार्थक रिजल्ट सामने आएगा।
एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने कहा कि पत्रकारहित में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सदैव प्रयत्नशील रहा है।
वहीं झरखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों की रक्षा के लिए झारखण्ड में झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने लम्बी लकीर खींची है। उन्होंने कहा कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से झरखण्ड के शहरी और आंचलिक पत्रकारों के लिए जीवन बीमा, मेडी-क्लेम, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, एक्रेडिशन कार्ड बनाने, पत्रकारों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग मैं सरकार से करते हैं।

राँची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आज पत्रकारों की दशा अत्यंत चिंताजनक है  सरकार को संज्ञान लेना चाहिए प्रेस क्लब ने भी लगातार सरकार तक बातें पँहुचाई है।
प्रेस क्लब के महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि  प्रेस क्लब लगातार मुखरता से पत्रकारों समस्याओं के बाबत आवाज़ बुंलद करता रहा है। अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव अखिलेश सिंह ने जेयूजे की सदस्यता ग्रहण की साथ ही सानू झा को राँची महानगर टीम में सचिव पद की जिमेवारी भी सौंपी गई। जल्द ही राँची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह और महासचिव अखिलेश सिंह को संगठन में बड़ी जिमेवारी सौंपे जाने की बात भी कही गयी। इस मौके पर जेयूजे राँची महानगर के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर अतिथियों के द्वारा  सम्मानित किया गया।
साथ ही समाजसेवा के लिए पंकज सोनी, रामशंकर प्रसाद, जितेंद्र कुमार वाणी,रमेश प्रसाद, केजरू मुंडा, मुबारक खान और मोहित लाल को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष रजीव नयनम, प्रदीप अग्रवाल, सुदाम प्रधान, कयूम खान, उपेंद्र गुप्ता, श्रीमत चटर्जी, सुदीप सिंह, केदार महतो, मोहमद राही, मो जावेद, दीपक ओझा, नवीन शर्मा, विशु प्रसाद, राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख्तर, उपाध्यक्ष रतन लाल, विशु प्रसाद, धर्मेंद्र गिरी, संदीप मिश्रा राजीव, हेमंत झा, सैयद रमीज,  सूरज सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ,संगठन सचिव सह प्रवक्ता विनय राज, कार्यकारिणी सदस्य समीर हैजाजी, आकाश सिंह, मो. आसिफ, संजीव मिश्रा, प्रदीप ठाकुर, चंदन भट्टाचार्य, मुन्ना कौशिक, विशु विशाल, अंकुर सिन्हा, परवेज कुरैशी, चंदन सिन्हा, प्रतीक सिंह, संजीत कुमार झा, हेमंत सूत्रधार, रिंकी राज, आकाश कुमार, संतोष सिंह, विनय मुर्मू, नैयार शाहिद, नौशाद, राज सिंह, पूजा भारती, पंकज राणा, सैयद फिरोज, विजय कुमार गोपा, विनय राज। ग्रामीण पत्रकारों में प्रताप सिंह ,केदार महतो , रंगनाथ चौबे , अरविंद स्वर्णकार , ओम प्रकाश सिंह , कयूम खान , सुदाम प्रधान , प्रदीप अग्रवाल , विनोद विश्वकर्मा, रणधीर निधि , मनोज मिश्रा, अमित साहू , संजय साहू , रामप्रसाद , सुनील गुप्ता , प्रदीप महतो , केशव भगत , मो गफ्फार , राजू सिंह , रमेश सिंह ,धीरेंद्र चौबे , सुदीप सिंह , जावेद अख्तर , नागेंद्र शर्मा साहब अली , सबीर अंसारी , कृष्णा चौधरी सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment