Monday, 11 April 2016

छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव 2016

11-Chau
रांची, झारखण्ड । अप्रैल । 11, 2016 ::  सरायकेला में चल रहे छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव 2016 के नौवें दिन पर्यटकों एवं उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। देर रात तक चले नृत्योत्सव के दौरान सरायकेला छऊ, खरसावां छऊ, सिंगुवा छऊ, गोटीपुआ नृत्य, लावनी नृत्य, घुमरकालवेलिया, विहू, असमिया लोक नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों की गयी।
छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक ने बताया की 12 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन एवं कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। पूरे महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन होगा और 13 तारीख की सुबह छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव का समापन हो जाएगा।
इससे पूर्व रविवार को सरायकेला छऊ, सुजाता लहरी बैले ग्रुप, ओडीसी, गरबा नृत्य, मानभूम छऊ, मयूरभंज छऊ की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी।

No comments:

Post a Comment