रोहतक। "शादी का प्रपोजल ले कर कहीं जाना और वहां जाकर हास्यास्पद स्थितियां पैदा न हों ऐसा होना संभव ही नहीं बल्कि नामुमकिन है"' यह संदेश मानसी गुरुकुल सहारनपुर के कलाकारों ने "द प्रपोजल" नाटक में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दिया। एंटन चेकॉव के लिखे इस नाटक का निर्देशन भारतीय नाट्य एकेडमी लखनऊ के स्नातक योगेश पंवार ने किया।
सप्तक कल्चरल सोसायटी, पठानिया वर्ल्ड कैंपस और स्वतंत्र मंच द्वारा स्थानीय पोप स्टूडियो में आयोजित घरफूंक थियेटर सीरीज में हुआ यह नाटक अपनी हल्की फुल्की शैली की प्रस्तुति के लिए मस्तिष्क में छाप छोड़ने में कामयाब रहा| दर्शकों ने इस हास्य नाटक के कथ्य का खूब आनंद उठाया जहां शादी के लिए लड़का लड़की की देखा दिखाई पर भरपूर व्यंग्य किया गया।
नाटक में योगेश पंवार ने बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया की प्रहसन में हास्य के पुट को किस तरह से सहज बनाया जा सकता है जिसके लिए उनको दर्शकों की भरपूर दाद मिली और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने ऐसे आयोजन करने के लिए सप्तक को साधुवाद कहा और आगे भी हर तरह की संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, गुनीत धींगरा,समीर शर्मा, ललित खन्ना, सुभाष नागरा,शक्ति सरोवर त्रिखा, मनोज कुमार, मनीष खरे,अमन वशिष्ठ,, विपिन सहारण, वाई. पी. छाबड़ा, विकास रोहिल्ला, अभिषेक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment