आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को आईएमए के परिसर में वेदांत रिसर्च सेंटर द्वारा डॉक्टर एच पी नारायण के नेतृत्व में आयोजित वेदांत विषय पर अकादमिक सत्र के तीसरे दिन शोधार्थियों द्वारा पत्र वाचन हुआ । इसमें अभय राज यादव , अनीता यादव ,निशि कुमारी, सुष्मिता बनर्जी, रेनू उरांव,अर्चना कुमारी, जुगनू प्रवीण, रितु कुमारी, पुष्पा कच्छप, जेपी पांडे , डा पानो कुमारी, पूनम कुमारी,मानस उपाध्याय ,सुमन बंसल, सविता मिश्रा, डॉक्टर धनंजय द्विवेदी आदि ने भिन्न-भिन्न वेदांत की धाराओं को समझने का प्रयास किया।
दुसरे अकादमिक सत्र में शोधार्थियों द्वारा पत्र वाचन किया गया जिसमें कविता कुमारी जीवंती निर्मला देते ममता कुमारी डॉली कुमारी रेशमा कुजूर आदि में बड़े ही तन मेहता से वेदांत दर्शन पर विचार विमर्श किये।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर आर सी सिन्हा, एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर नीलिमा पाठक ने किया। इस अवसर पर आरके पांडे, डॉक्टर पूनम सिंह ,डॉक्टर इंदिरा पाठक , डॉ मेरा देवी वर्मा, प्रोफेसर सरस्वती मिश्रा , प्रोफेसर राजकुमारी सिन्हा, डा पानो कुमारी ,डॉक्टर गीता सिंह , मीरा देवी वर्मा , डॉ रीता शर्मा , डाक्टर मल्लिका कुमारी, श्री लाल सर,आदि ने अपनी पूरी सहभागिता सुनिश्चित किया। कार्यक्रम के अन्त में जेनरल वाडी की बैठक बुलाई गई और आगे की रूपरेखा तैयार की गई। सभी सदस्यों की राय ली गई।
No comments:
Post a Comment