Thursday, 9 November 2023

खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों की एक समीक्षा बैठक

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 09, 2023 :: 
 मनोज कुमार सिंह,  सदस्‍य (पूर्वी क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की अध्‍यक्षता में आयोग के पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्‍यों बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं झारखण्‍ड के राज्‍य निदेशकों खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों तथा पूर्वी क्षेत्र के आयोग के खादी भवनों एवं विभागीय प्रशिक्षण केन्‍द्रों के प्रमुख के साथ खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों की एक समीक्षा बैठक की गई ।

बीते अक्‍टूबर, 2023 माह में 2 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर, 2023 के दौरान खादी महोत्‍सव मनाया गया, जिसके अन्‍तर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्‍यों में 20 स्‍थानों पर ‘मिनी प्रदर्शनी सह बिक्री महोत्‍सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें खादी के प्रचार-प्रसार हेतु ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्‍मनिर्भर भारत’, ‘खादी यात्राऍं’’ तथा ‘खादी उत्‍पादन की जीवंत प्रदर्शनी’ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके साथ ही साथ विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन चारों राज्‍यों  में विभिन्‍न स्‍कूलों, कॉलेजों तथा खादी संस्‍थाओं द्वारा चलाई गईं, जिसमें बड़े पैमाने खादी यात्राऍं ग्राम पंचायत स्‍तर से लेकर नगर पालिका स्‍तर तक कुल 500 से ज्‍यादा विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन कार्यक्रमों में खादी महोत्‍सव के अन्‍तर्गत 2.5-3 लाख लोगों ने प्रत्‍यक्ष रूप से भाग लिया ।

इस वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत नवम्‍बर, दिसम्‍बर, 2023 एवं जनवरी, 2024 में आयोग के पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्‍यों में विभिन्‍न गतिविधियॉं- मधुमक्‍खी पालन, वेस्‍ट उड क्राफ्ट, चर्म उद्योग, पामगुड़, सर्विस इण्‍डस्‍ट्री इत्‍यादि योजनाओं में प्रशिक्षण और टूलकिट वितरण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्णय लिया गया ।

आंचलिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सजन कार्यक्रम के तहत पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्‍यों में लगभग 50 प्रतिशत से उपर लक्ष्‍य प्राप्‍त हो चुके हैं और शेष लक्ष्‍य की प्राप्ति इस वित्‍तीय वर्ष के जनवरी-फरवरी, 2024 तक प्राप्‍त करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा सभी राज्‍य निदेशक ने इस पर सहमती जताई । 

उक्‍त समीक्षा के दौरान खादी विकास योजना के तहत सूती खादी, सिल्‍क खादी का उत्‍पादन संतोषजनक पाया गया एवं बिक्री के ऑंकड़े काफी उत्‍साहजनक पाए गए, विशेषकर अक्‍टूबर, 2023 माह में खादी के तहत अभूतपूर्व बिक्री हुई । इस वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के आगामी नवम्‍बर, दिसम्‍बर एवं जनवरी माह में पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्‍यों में खादी बिक्री सह प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा खादी भवन कोलकाता द्वारा भी उक्‍त मेले का आयोजन किया जाएगा । 

आयोग के विभागीय और गैर-विभागीय प्रशिक्षण केन्‍द्रों के माध्‍यम से लगभग 10 प्रकार के ट्रेडों के तहत लगभग 9000 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे स्‍वावलंबन प्राप्‍त कर सकें ।
गत वर्ष 2022-23 की अपेक्षा इस वित्‍तीय वर्ष 2023-24  में खादी उत्‍पादों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है ।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक बिहार राज्‍य में 93 प्रतिशत, झारखण्‍ड राज्‍य में 54 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 52 प्रतिशत एवं उड़ीसा में 64 प्रतिशत लक्ष्‍य प्राप्‍त किए जा चुके हैं जो कि गत वर्ष के इस माह तक होने वाली उपलब्धि से काफी अधिक है । 

उक्‍त आंचलिक समीक्षा बैठक में निम्‍न प्रतिभागियों ने भाग लिया :-
1. मनोज कुमार सिंह, 
माननीय सदस्‍य (पूर्वी क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग
2. एस.एस. सिल,
उप-मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, कोलकाता
3. डॉ. एम.एच. मेवाती,
निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, बिहार एवं झारखण्‍ड
4. डॉ. वी. सिवककुमार
निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, प. बंगाल एवं उड़ीसा
5. श्रीनिवास मीणा,
प्राचार्य, बहुद्देशीय प्रशिक्षण केन्‍द्र, कल्‍याणी
6. प्रेम कुमार सिंह,
प्रबन्‍धक, खादी ग्रामोद्योग भवन, कोलकाता (प.बंगाल)
7. आर.सी. बेसरा,
मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्‍ड राज्‍य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, रांची
8. एस.सी. मंडल,
सचिव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, भुवनेश्‍वर, उड़ीसा
9. अनुप डे,
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कोलकाता, प. बंगाल
10. अभय कुमार,
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना, बिहार



 

 

 

 

No comments:

Post a Comment