Thursday, 9 November 2023

गांधी फैलोशिप के लिए एकदिवसीय करियर काउंसलिंग एवं प्रि प्लेसमेंट वर्कशॉप :: जानिए कहा भजे आवेदन


राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 09, 2023 :: 
आईक्यूएसी सेल, प्लेसमेंट सेल मारवाड़ी कॉलेज रांची एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गांधी फैलोशिप के लिए एक दिवसीय करियर काउंसलिंग एवम प्रि प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया। वर्कशॉप का आगाज  आईयूएसी मेंबर सेक्रेटरी डॉ आर आर शर्मा एवं प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती के द्वारा किया गया, जिसमें वक्ता नीरज कुमार गांधी फेलो (बेच बच 16) ने वर्कशॉप में बताया कि गांधी फैलोशिप क्या है, इसे क्यों ज्वाइन करना चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या है, आदि विषयों पर बात की गई,  एवं गांधी फैलोशिप के लिए मांगा गया ऑनलाइन आवेदन, इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के वेबसाइट
में जाकर आवेदन कर सकते है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जय प्रकाश रजक द्वारा किया गया ‌। 



गांधी फैलोशिप पिरामिल फाउंडेशन के तहत दो वर्षीय फैलोशिप प्रोग्राम है। इसकी योग्यता के लिए रूप रेखा न्यूनतम शिक्षा स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम सत्र का छात्र हो, आयु सीमा 26 वर्ष तथा आवेदक अविवाहित हो। 
 आवेदन शुल्क 150 ₹ छात्राओं तथा छात्रों के लिए 200 ₹। 
स्टाइपेन प्रति माह 21 से 24 हजार तक का होगा। 
इस साल गांधी फैलोशिप के सत्रह्वे सत्र का आवेदन मांगा जा रहा है। 
चयनित विद्यार्थियो को भारत सरकार के ट्राइबल हेल्थ कॉलेब्रेटिव, डिजिटल भारत कॉलेब्रेटिव, एस्पिरेशनल डिस्टिक कोलैबोरेट्री, पि. यू., बिट बैट के साथ योग्यता अनुसार काम करने का मौका मिलेगा। बैच 15 में मारवाड़ी कॉलेज से 22 विद्यार्थियों का सफलता पूर्वक चयन हुआ था ।वर्कशॉप के  मुख्या वक्ता श्री नीरज अंत में कहा कि वही विद्यार्थी का सफलता पूर्वक चयन होगा जिनका शैक्षणिक स्नातक/ स्नातोत्तर जून या जुलाई में पूर्ण हो जाए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज, उदय, विश्वजीत, नीतीश, सृष्टि, वर्षा का अहम योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment