राची, झारखण्ड | नवम्बर | 07, 2023 ::
टेफी उध्यमयान दिवाली बिजनेस मीट और एग्जीबिशन का उद्घाटन राज्य सभा सांसद
डॉक्टर महुआ मांझी ने राची के स्वागतम बैंक्वेट हॉल मे किया।
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर किशोर मंत्री (अध्यक्ष चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स), स्पेशल गेस्ट के रूप में एडवोकेट और ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष पी.के.लाला तथा मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2023 की प्रज्ञा दीप उपस्थिति थी।
एग्जीबिशन मे कई तरह के स्टॉल लगाए गए।
संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रंजन ने संस्थान के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आज कुटीर लघु कुटीर उद्योग तथा स्टार्टअप बिजनेस किसी भी अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ होते हैं, जिनका मजबूत होना बहुत जरूरी है।
टेफी की डायरेक्टर ऑपरेशंस एवं चेम्बर अध्यक्षा महिला उप समिति आस्था किरण ने बताया की कुछ वर्षों पहले से ही इस संस्थान की परिकल्पना की जा रही थी, जिसमें लघु कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाएं एवं स्टार्टअप से जुड़े युवा जिसमें महिला और पुरुष दोनों की भागीदारी रहती है उनके लिए एक बिजनेस मीट एंड एक्जीबिट एजुकेशन के साथ-साथ व्यावसायिक प्रमोशन का मंच बनाया जाए।
आज वह सपना साकार होता दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment