भी लाभ प्राप्त हो सकता है।
वृष - भाईयों का परामर्ष लेकर कार्य प्रारंभ करना उचित रहेगा, धन संचय के
अच्छे अवसर हैं, चुकें मत।
मिथुन - निवेष के माध्यम से लाभ मिल सकता है, दिनचर्या मस्त मस्त ब्यतित
होगा।
कर्क - शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, तनमन चैतन्य रहेगा।
सिंह - प्रतिक्षीत योजना सफलीभूत होने की आशा है, ब्यय पर नियंत्रण
आवश्यक जान पडता है।
कन्या - नौकरी पेषा के जातकों को पदोन्नती की आशा है, कई प्रकार के लाभ
भी प्राप्त हो सकते हैं।
तुला - कर्म क्षेत्र में लाभ के अवसर जान पडते है, आध्यात्मिक उन्नती के भी
अवसर हैं।
बृषिचक - पुष्तैनी संपती के क्षेत्र में लाभ मिल सकते हैं, पुरुषार्थ कर भाग्यवर्धण
करें।
धनु - प्रेम प्रणय के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होंगे, ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल
सकता है।
मकर - बकाये रकम की प्राप्ति होगी, जीवनसाथी का परामर्ष लाभकारी सिद्ध
होगा।
कुंभ - पठन पाठन से संबधित जातकों को लाभ प्रापत होंगे, शत्रु भी शरणगत
हो सकता है।
मीन - ब्यय की अध्सिकता के कारण मन खिन्न रहेगा, नये वाहन के भी योग
बन रहे हैं।
-----------------------------------
पक्ष - शुक्ल
मास - कार्तिक
विक्रम संवत - 2077
शकसंवत - 1942
नक्षत्र - पुनर्वसु भोर 04.50 पर्यंत, उपरांत पुष्य
दिशाशूल - पषिचम एंव नैऋत्य यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो दही ग्रहण कर घर से
निकलें,
राहूकाल - 10.30 से 12.00
चैघडिया मुहूर्त - चर - 05.57 से 07.21
लाभ - 07.21 से 08.45
अमृत - 08.45 से 10.08
शुभ - 11.32 से 12.56
जन्मदिन मंगलम- ’’ 06 ‘‘
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शुक्राचार्य ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- कंप्यूटर, घड़ी, संगीत, वाद्य यंत्र,
अभिनय, पत्रकारिता, केमीकल्स, आदि।
शुभ रंग- चमकीला सफेद, आसमानी।
शुभ मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नमः।
देव- कीर्तार्जून जी महाराज।
--------------------------------------------------------
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज - 9431108333
ं
No comments:
Post a Comment