Saturday, 17 October 2020

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “शक्ति – माँ दुर्गा” चित्रकला प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का शुभारम्भ



रांची, झारखण्ड |  अक्टूबर   | 17, 2020 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन* के तत्वाधान में दिनांक नवरात्री एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर “शक्ति - माँ दुर्गा” नामक राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है | इस अवसर पर देश भर के चित्रकार अलग अलग श्रेणी में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पेंटिंग्स बना रहे हैं |

इस प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं | इस प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में कोई भी स्कूल, कॉलेज के छात्र एवं पेशेवर चित्रकार भी भाग ले सकते हैं |  प्रतिभागी किसी भी माध्यम (रंगों) एवं कोई भी साइज़ के कागज़/कैनवास का इस्तेमाल कर उपयुक्त विषय पर चित्रकारी कर सकते है | पेंटिंग की तस्वीर खींच कर www.kalakritisoa.com/durga.html वेबसाइट पर अपने विवरण के साथ अपलोड कर सकते हैं |  इस प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है|

इस अवसर पर संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने कहा की नवरात्री के अवसर पर घर बैठे चित्रकारों को एक मंच प्रदान करने हेतु इस ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |  इस उपलक्ष पर संस्था के छात्रों से इस वर्ष पूजा सादगी और सावधानी से मानाने की अपील की |

सभी प्रतिभागीओं को कलाकृति आर्ट फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जायेगा | साथ ही साथ सभी पेंटिंग्स की ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी भी संस्था के सोशल मीडिया पेज में की जाएगी |

इस प्रतियोगिता में लगभग 130 प्रतिभागीओं को पुरस्कृत किया जायेगा | प्रत्येक  ग्रुप में विजेताओं को स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही साथ अन्य उपहार भी  भी जीतने का अवसर मिलेगा | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी | प्रतियोगिता के विस्तृत जानकारी एवं नियम वेबसाइट पर उपलब्ध है |

No comments:

Post a Comment