Sunday, 31 December 2023

पतरातु डैम में आगाज ने मनाई अपनी पहली वर्ष गांठ

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
आगाज ने अपना प्रथम वर्ष गांठ बड़े ही धूम धाम से पतरातु डैम में मनाया।
 प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर आगाज संस्था के अध्यक्ष निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने वन भोज का आयोजन आगाज संस्था के लगभग 200 सदस्यों के पूरे परिवार के साथ किया ।
आयोजन का शुभारंभ सभी सदस्यो के साथ केक काट कर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा किया गया । सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए  संजीव विजयवर्गीय ने कहा की कोरोना काल के विषम परिस्थिति में जिस तरह आम जनों का एवं जरूरत मंदो का सेवा की प्रेरणा से पिछले वर्ष 31.12.2022 को आगाज संस्था का गठन हुआ और आगाज ने आप सभी सदस्यो के सहयोग से सफलता पूर्वक प्रथम वर्ष पूरा किया जिसका प्रथम वर्षगांठ हम सभी सह परिवार मना रहे हैं आगे भी हमलोग मिलकर इसी तरह जान सेवा करते रहेंगे इसके लिए आगाज संस्था के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यावाद और सभी को कैलेंडर नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं। 
आगाज प्रथम वर्ष गांठ में श्री कृष्णा बरनवाल अशोक बरनवाल, दिनेश विजयवर्गी, विरेन्द्र प्रसाद, सुभाष अग्रवाल, जय प्रकाश भल्ला, प्रमोद सिंघानिया, वापिन वर्मा, संतोष सिंह, रतन अग्रवाल, अजनेश सिंह, प्रदीप रवि,रजनीश पाण्डे, चंदन शर्मा, सोनु मिश्रा, प्रदीप सिंह, राजेश वर्मा, श्रीमती किरण बाख्ला, ललिता देवी,श्रीमति बिना अग्रवाल , चिंता देवी, फूल कुमारी देवी, सीमा देवी, पूनम कुमारी ,संतोषी स्वांशी,  सहित सम्मानित सदस्यगण परिवार सहित सम्मलित हुए।

पहली बार रांची प्रेस क्लब को मिला है आदिवासी अध्यक्ष, बुलंद होगी आवाज़ : राजेश गुप्ता

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 

* सुरेंद्र सोरेन को प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नवनिर्वाचित कमेटी को मोर्चा ने दिया बधाई

* मोर्चा ने सरकार की उदासीनता पर खड़े किए सवाल*

रांची: हाल ही में सम्पन्न हुए रांची प्रेस क्लब के चुनाव में नव निर्वाचित कमेटी को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है कि पहली बार रांची प्रेस क्लब को कोई सशक्त आदिवासी चेहरा मिला है।  श्री गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों शुभकामनाएं दी है और आशा जताया है कि पत्रकारिता और पत्रकार हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे। रांची के सभी पत्रकारों को भी बधाई है कि जिन्होंने अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जनजाति चेहरा को चुनाव किया है यह डाइवर्सिटी का अच्छा उदाहरण है।
     बधाई और शुभकामनाएं देनेवालों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर सूरज प्रेम नंदन मंडल, सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा, संजय मेहता ,उमेश जायसवाल ,प्रदेश सचिव अजय मेहता संजय चौरसिया सुरेश ठाकुर राम लखन यादव संगठन महासचिव शशि भूषण कुशवाहा, महादेव राणा कार्यालय प्रभारी संतोष शर्मा, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू,महानगर अध्यक्ष विष्णु कुमार  वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता,बालेश्वर ठाकुर, जगत लाल सोनी, छात्र संयोजक कमलेश चौधरी,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका कुमारी राम लखन साहू प्रवीण कुमार राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के संयोजक पंकज कुमार सिंह व डॉ शिवानंद काशी शामिल थे।



नए साल की शुभकामनाओं के साथ उत्सव का आयोजन

नए साल की शुरुआत में आईफा इंटरनेशनल रांची ने एक धमाकेदार उत्सव का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने आज के दिन नये वर्ष का स्वागत अपने चेहरे में रंग लगाकर  कलात्मक ढंग से किया और आनंद लिया।
 इस आयोजन ने लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का अद्भुत मौका प्रदान किया, जिससे नए साल की शुरुआत साथ मिलकर हुई।
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र छात्रों ने भाग लिया आलिया, आयशा, अल्मा‌ हसन, शगुफ्ता, मिश्कत, निधि, हिर, हिबा ,आदि आईफा इंटरनेशनल के निर्देशक मोहम्मद साबिर हुसैन ने सभी छात्राओं को नववर्ष की बधाई दी

साल के अंतिम दिन श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे लगभग 1400 लोगो ने पाया प्रसाद

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
127 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन अपने बच्चों के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे संस्था की सदस्या एवम गुरु महाराज के परम भक्तिभावी शिष्या मीरा देवी आडुकिया और उनके परिवार के सदस्यों के सौजन्य से किया गया।                                      
                                       
 संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहा उपस्थित महिलाओ और पुरूष श्रद्धालुओ को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर आज  127 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया। 

लगभग 1400 से ज्यादा श्रद्धालुओ राहगीरों एव जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद मे पुडी,आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव, केसरिया खीर,केसरीया जलेबी का वितरण कर सेवा की गई।

आज के अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत,ओम प्रकाश सरावगी,अरविंद अग्रवाल,शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार (ताउ),चन्द्रदिप साहु,परमेश्वर साहु महिला समिति कि विधा देवी अग्रवाल,सिता शर्मा,चन्दा देवी अग्रवाल,संतोष अग्रवाल सरीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
 

67वी राष्ट्रीय स्कूल खेल :: पंजाब को 4-1 से परास्त कर झारखंड टीम पहुंची सेमीफाइनल मे

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
★ झारखण्ड हॉकी बालक वर्ग अंडर 14 ने पंजाब को 4-1से किया परास्त।
★ झारखण्ड हॉकी बालिका वर्ग अंडर 14 ने हिमाचल प्रदेश को 11-0 से किया परास्त।
★ झारखण्ड हॉकी बालक वर्ग अंडर 17 ने उत्तराखंड को 6-0 से किया परास्त।
========================
28 दिसंबर से 01 जनवरी तक मध्य प्रदेश के  ग्वालियर शहर आयोजित 67वीं राष्ट्रीय  विद्यालय (एस.जी.एफ.आई.) बालक वर्ग अंडर 14 आयु वर्ग में झारखंड हॉकी टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए  पंजाब को 4-1 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।

वहीं इसी प्रतियोगिता में हॉकी झारखण्ड अंडर 17 बालक वर्ग ने उत्तराखंड को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
  इस ग्रुप मैच में सबसे ज्यादा 4 गोल किया। 

वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग में झारखंड टीम ने उत्तराखंड को 11- 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 इस ग्रुप मैच में संदीपा कुमारी ने 3 गोल किया।

एस.जी.एफ.आई. नेशनल में हॉकी टीम के द्वारा जोरदार प्रदर्शन पर स्कूली एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार एवं झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक  किरण कुमारी पासी, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष सह हॉकी इंडिया के महासचिव  भोलानाथ सिंह समेत राज्य के खेल  प्रेमियों ने बधाई एवम शुभकामना दी।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत को लेकर अरसन्डे में निकाली गया शोभा यात्रा

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
* राम मय हुआ कांके, अयोध्या से पूजित अक्षत एवं कलश स्थापना को लेकर लगी भक्तों की कतार

आज 31 दिसंबर 2023 को अरसन्डे में अयोध्याधाम से आये पूजित अक्षत को लेकर नगर भ्रमण किया गया। सुकुरहुटू के हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश को वेटनरी रोड स्थित पशुपतिनाथ मंदिर लाया गया। वहां कलश पूजन के कुछ समय पश्चात कांके ब्लॉक चौक लाया गया। कांके ब्लॉक से भ्रमण प्रारंभ करते हुए दुर्गा मंदिर, अरसन्डे पहुंचकर भक्तों के द्वारा पूजन किया गया एवं भजन कीर्तन किया गया उसके पश्चात नगर भ्रमण को प्रारंभ करते हुए बोडे़या स्थित मदन मोहन मंदिर जाकर नगर भ्रमण का समापन किया गया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गांधीनगर के संघचालक डॉ पंकज वत्सल ने सभी से अपने निकट के मंदिरों में ही पूजन, भजन, करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि भारी भीड़ अयोध्या में हो जाएगी तो वहां प्रशासन को व्यवस्था सम्हालना मुस्किल हो जाएगा। 
अर्जुन राम ने कहा कि लगभग 500 वर्षों तक रामभक्तों ने लड़ाई लड़कर भगवान राम का मंदिर बनवाए। इस लड़ाई में समर्पित हुए सभी रामभक्तों को सादर नमन। 
मुखिया सोमा उरांव ने सभी रामभक्तों को राम मंदिर बनने की बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम भारत में सभी के आराध्य हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन से हर इंसान को सीख लेने की जरूरत है। 
इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं समाज के कई राम भक्त सम्मिलित हुए।  प्रमुख रूप से अर्जुन राम, अमित अवस्थी, सोमा उंराव, डॉ अटल पाण्डेय, सौरभ कु. झिंगन, अविनाश कुमार, अशोक द्विवेदी, अवधेश, पंकज, सोनू तिवारी, मदन सिंह, सुनील सिंह, गिरिजा नंदन शर्मा एवं अरसन्डे के कई भक्त मुख्य रूप से उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तीसरे दिन हुई चित्रकला प्रतियोगिता

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
 स्थानीय जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तीसरे दिन मेला परिसर में पुस्तक प्रेमियों की गहमा–गहमी रही । रविवार छुट्टी का दिन होने के नाते लोगों ने अपना समय किताबों के संग बिताया । तमाम पुस्तक प्रेमियों ने अपनी पसन्द की पुस्तकें चुनीं और खरीदीं । कई पुस्तक प्रेमियों ने विभिन्न स्टॉल्स पर घूम–घूमकर पुस्तकों को देखा और फिर आकर खरीदने का मन बनाया । किताबों पर केन्द्रित यह पुस्तक मेला 7 जनवरी तक जारी है । पुस्तक प्रेमियों के लिए मेला परिसर में प्रवेश की समयावधि प्रात: 11 बजे से रात्रि 7:30 बजे बजे तक की है । 
चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न : पुस्तक मेला में जारी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में तीनों आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगों रेखाओं के सहारे अपने भावों को व्यक्त किया । बच्चों की चित्रकला में जहाँ प्रकृति का खूबसूरत संसार रंगों और रेखाओं के माध्यम से चित्रित हुआ वहीं सामाजिक जीवन और पर्यावरण से जुड़े गहरे सरोकारों की आहट मिली.
अच्छी और सस्ती किताबें : राजपाल एंड संस, आर्यन बुक सेलर, पिनव्हिल पब्लिकेशन्स के स्टॉल्स पर बच्चों की सस्ती और अच्छी पुस्तकें भारी तादाद में उपलब्ध हैं । इन पुस्तकों में जंगल की कहानी, वीर सिपाही, बर्फ की रानी, आप का भविष्य आपके हाथ में, गुरुनानक अर्जुन, शिव और पार्वती, हनुमान, चाणक्य, सुभाष चन्द्र बोस, अशोक, महात्मा गांधी, राम, कृष्ण, झांसी की रानी, जातक कहानियाँ (3 खण्ड), जादू नगरी, रोबिन हुड, गुलिवर की यात्राएँ, तीसमार खाँ, खजाने की खोज, समुद्री दुनिया की रोचक कहानियाँ आदि उपलब्ध हैं । यह पुस्तकें बच्चों को भारतीय परंपरा, इतिहास, चरित्र नायकों, पौराणिक कथाओं और रोमांचक यात्राओं से समृद्ध करने में समर्थ हैं । समय प्रकाशन, यश प्रकाशन के स्टॉल पर हँस ले इंडिया, चुटकुलों की बौछार, मजेदार चुटकुले, हँसी के फव्वारे, कबीर के दोहे, गबन, गोदान, अपनी शक्ति पहचानें, बड़ी दीदी, निर्मला, वरदान, तितली, पंचतंत्र, हितोपदेश जैसी चर्चित पुस्तकें हैं । यह पुस्तकें खूब बिक रही हैं और पुस्तक–प्रेमी उन्हें बड़े उत्साह से खरीद रहे हैं । सस्ता साहित्य मंडल के स्टॉल पर पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की आत्मकथा, खलील जिब्रान की प्रतिनिधि रचनाएं, पं. जवाहर लाल नेहरू की विचार और व्यक्तित्व, गांधी का नागरिक धर्म, चम्पारण सत्याग्रह के सहयोगी, गांधी और अम्बेडकर, संवाद पुरुष गांधी, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में काला पानी की ऐतिहासिक भूमिका जैसी तमाम महत्वपूर्ण और उपयोगी पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध है । 

कलर्स ऑफ होप 2023 चित्रकला कार्यशाला

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 ::
* कलाकृति के छात्रों ने अपने चित्रकला के माध्यम से आने वाले वर्ष 2024 की आशाओं और उम्मीदों को कैनवस पर उकेरा

कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर कलर्स ऑफ होप 2023  चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सैंकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया लु इस अवसर पर बच्चों के द्वारा 2024 आशाओं का वर्ष विषयक पेंटिंग बनाई गई l इस तरह के मंच के द्वारा बच्चों को  अपने कला के माध्यम से आने वाले वर्ष की आशाओं और उम्मीदों को कैनवस पर उकेरने का अवसर मिला ।


इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक और चित्रकार धनंजय कुमार ने बताया की चित्रकारों ने अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से दर्शाया की  आने वाला वर्ष उम्मीदों और प्रगति का वर्ष है । 2024 आशाओं का वर्ष सभी की दिली इच्छा है सबने अपने चित्रों के माध्यम से दिखने की कोशिश की है |

झारखंड के सन्नी एवं मुस्कान को मिनी मिक्सड डबल्स में तीसरा स्थान

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 
25 वी  मिनी अंडर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका एवं 25 वी यूथ अंडर 21 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक कोझिकोड, केरल में केरल टेनिस वॉलीबाल संघ के द्वारा टेनिस वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही थी जिसमे  झारखंड टेनिस वॉलीबाल टीम मिनी अंडर 14 आयु वर्ग में बालक,और मिनी मिक्सड डबल्स में एवं यूथ अंडर 21 आयु वर्ग में बालक /बालिका और मिक्सड डबल्स में भाग ले रही थी जिसमे मिनी मिक्सड डबल्स में सन्नी राज एवं मुस्कान कुमारी की जोड़ी ने ओडिसा को पराजीत कर कांस्य पदक पर कब्जा किया इससे पहले झारखंड ने अपने पूल मैच में केरल को 21-15, 17-21, 21-12 से ,दिल्ली को 21-10, 21-13  से पराजीत कर एवं महाराष्ट्र से 21-18, 21-15,  से पराजीत हो कर पूल रनर रहते हुए सेमीफाइन में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश के साथ कड़े मुकाबले में 16-21, 21-17, 19-21से  पराजित हो कर हार्ड लाइन मैच में ओडिसा  को 21-10, 21-15 से पराजीत कर तीसरा स्थान हासिल किया l
कांस्य पदक प्राप्त करने पर झारखंड राज्य टेनिस वॉलीबाल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता एवं खिलाड़ियों के अभिभावक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Saturday, 30 December 2023

शिवेश कुमार सिंह बने "अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ", झारखंड राज्य के प्रदेश महासचिव

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2023 :: 

राची के शिवेश कुमार सिंह "अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ", झारखंड राज्य के प्रदेश महासचिव बनाए गए है। 

मनोनयन पत्र के माध्यम से अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने शिवेश कुमार सिंह  को  "अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ"  प्रदेश महासचिव झारखंड राज्य मनोनित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

उन्होने शिवेश कुमार सिंह  को बताया कि 
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का विस्तार करते हुए आपको ... झारखण्ड राज्य के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया जाता है।
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ आपसे अपेक्षा करता है कि आप अपनी जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वाह करते हुए अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से महासंघ के विकास में तथा योग शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करेंगे। 

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है।


पूर्वी सिंहभूम ने जीता झारखंड की पहली पारा योगसान प्रतियोगिता का खिताब

जमशेदपुर: योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (वायएसएजे) तथा सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से आज साकची के अग्रसेन भवन मेंं पहले झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्या मुख्य वक्ता थे जो जूम के जरिए समारोह से जुड़े. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि पप्पू सिंह, समाजसेवी कमल किशोर अग्रवाल, वायएसएजे के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष अंशु सरकार, सचिव विपिन पांडेय, संयुक्त सचिव सुधा झा, संरक्षक मनोज कुमार यादव,विवेक कुमार सिंह तथा यंग इंडियंस की अंकिता नरेड़ी मौजूूद थे. सुबह 9.30 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता शाम 4.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समाप्त हुई. पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वी सिंहभूम के जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) अविनेश कुमार त्रिपाठी, समाजसेवी आलोक चौधरी आदि मौजूद थे. आयोजन में पारा योगसन झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर शुभम यादव तथा यंग इंडियंस के शिल्पा धानुका, कौशिक मोदी,मृदुल गोयल,उमंग अग्रवाल, भाविन गांधी, हर्ष अग्रवाल, रीतेश संघी, मोक्षिता गौतम, सागर चानना, रूषभ मेहता आदि का सक्रिय योगदान रहा. प्रतियोगिता में झारखंड के 23 जिलों से 80 प्रतिभागियों ने शिरकत की.  प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में मेजबान जिले पूर्वी सिंहभूम का दबदबा रहा और उसने विजेता का खिताब जीता जबकि रांची जिले को उपविजेता का खिताब मिला. 
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं :  
अंडर 20 (नेत्रहीन) पुरूष  
प्रथम - सागर कुमार (पूर्वी सिंहभूम)  
द्वितीय - ओम मुर्मू (पूर्वी सिंहभूम) 
तृतीय - यश पॉल (पूर्वी सिंहभूम)  

अंडर 20 (नेत्रहीन) महिला  
प्रथम - उषा सिंह  (पूर्वी सिंहभूम)  
द्वितीय - आईलेन लकड़ा (गुमला) 
तृतीय - कांति कुमार (दुमका) 

20 साल से ऊपर (नेत्रहीन) पुरूष  
प्रथम - आनंद महतो  (सरायकेला-खरसवां)  
द्वितीय - इफ्तार अहमद (रांची) 
तृतीय -  अनीस कुमार  (पूर्वी सिंहभूम) 

20 साल से ऊपर (नेत्रहीन) महिला  
प्रथम - प्रीति लकड़ा  (गुमला)  
द्वितीय - निधि कुमारी (रांची) 
तृतीय -  पाखी प्रजापति  (पूर्वी सिंहभूम) 

20 साल से ऊपर (ओएच-बी) पुरूष  
प्रथम - मुकेश कुमार  (रांची) 
द्वितीय - सनोज महतो (रांची) 
तृतीय -  मुकेश कंचन  (रांची) 

अंडर 20 (ओएच-ए) पुरूष  
प्रथम - चंदन लोहरा   (रांची) 
द्वितीय - सुधीर कुमार (रांची) 
तृतीय -   रतन कुमार शुक्ला (धनबाद) 

20 साल से ऊपर (ओएच-ए) पुरूष  
प्रथम - पवन लकड़ा  (लोहरदगा) 
द्वितीय - लखपति माल  (दुमका) 
तृतीय -   दिलीप कुमार साह (पूर्वी सिंहभूम) 

20 साल से ऊपर (ओएच-ए) महिला  
प्रथम - पुष्पा मिंज  (रांची) 
द्वितीय - अश्रुता टोप्पो  (गुमला) 
तृतीय -  प्रतिमा तिर्की  (रांची) 

अंडर 17 (डेफ) पुरूष  
प्रथम - अनमोल गिरि (धनबाद) 
द्वितीय - आयुष कुुमार सिंह (धनबाद) 
तृतीय -  अमित कुमार पंडित (धनबाद) 

अंडर 17 (डेफ) महिला  
प्रथम - प्रियांशी कुमारी (पूर्वी सिंहभूम) 

17 साल से ऊपर (डेफ) पुरूष  
प्रथम - पिंटू शर्मा  (पूर्वी सिंहभूम) 
 द्वितीय - अनूप कुमार दत्ता (पूर्वी सिंहभूम) 
तृतीय - राजीव रंजन सिंह (पूर्वी सिंहभूम) 

17 साल से ऊपर (डेफ) महिला  
प्रथम - सोनी कुमारी  (पूर्वी सिंहभूम)  
द्वितीय - मंजूू कुमारी (पूर्वी सिंहभूम) 
तृतीय - सुधा झा  (पूर्वी सिंहभूम) 

अंडर 20 (ओएच-बी) पुुरूष  
प्रथम - शंभू (धनबाद)

द रांची प्रेस क्लब नवनिर्वाचित कमेटी की औपचारिक बैठक सम्पन्न :: अध्यक्ष ने कहा, अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
द रांची प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हो गया। इसके बाद पहली बार नवनिर्वाचित कमेटी की औपचारिक बैठक प्रेस क्लब के कांफ्रेंस रूम में सम्पन्न हुआ। बैठक में क्लब की दशा और दिशा पर गम्भीरता से विचार करते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। खास कर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को जेल से धमकी देने के मामले की कड़ी भर्त्सना की गई। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने मुख्यमंत्री और सूबे के पुलिस महानिदेशक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित पत्रकार और उनके परिजनों को अविलंब सुरक्षा प्रदान करे साथ ही कहा जिन अपेक्षाओं के साथ उन्हें और उनकी ऊर्जावान टीम को यह जिमेवारी मिली है उन अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा। बैठक में झारखंड के सभी दिवंगत पत्रकारों और उनके परिजनों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, संयुक्त सचिव रतन लाल, कार्यकारिणी सदस्यों में संजय सुमन, सौरव कुमार, मोनू कुमार

योगानन्दजी के जन्मोत्सव पर हिन्दी मेंयोगदा सत्संग आत्म-साक्षात्कार पाठमालाके नए संस्करण का विमोचन 5 जनवरी, 2024 को

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
श्री श्री परमहंस योगानन्द (अत्यन्त लोकप्रिय आध्यात्मिक गौरव ग्रन्थ, योगी कथामृत, के लेखक) के 131वें आविर्भाव दिवस के पावन अवसर पर उनकी संस्था, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस), द्वारा योगदा सत्संग आत्म-साक्षात्कार पाठमाला के नए संस्करण के हिन्दी अनुवाद का विमोचन किया जाएगा।
विमोचन से पहले, इस संदर्भ में प्रेस को eŵŵŵŵwßà
“परमहंस योगानन्द प्रायः क्रियायोग मार्ग, जिसमें ध्यान की वैज्ञानिक प्रविधियाँ सम्मिलित हैं, को ‘ईश्वर तक ले जाने वाला राजमार्ग’ कहा करते थे। उनकी शिक्षाएँ मुद्रित योगदा सत्संग पाठमाला  के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं — और अब हिंदी में उपलब्ध इन पाठों द्वारा भारत में जन साधारण को अपनी मातृभाषा में ध्यान करना सीख पाने मे सुविधा होगी,” स्वामीजी ने बताया।  
स्वामी ईश्वरानन्दजी ने क्रियायोग ध्यान के पवित्र विज्ञान को सीखने में रुचि रखने वाले नवागन्तुकों को योगदा सत्संग पाठमाला के लिए yssi.org/Lessons-Hindi पर पंजीकरण कराने के लिए आमन्त्रित करते हुए कहा, “जीवन में हमारी विभिन्न उपलब्धियों के होते हुए भी प्रायः रिक्तता अथवा उद्देश्यहीनता की भावना बनी ही रहती है। ये क्रियायोग ध्यान की शिक्षाएँ उस शून्य को भरने — हमारे भीतर विद्यमान आत्मा की समस्त शान्ति एवं आनन्द को प्रकट करने — के लिए हमें आवश्यक साधन प्रदान करती हैं।” 

योगदा सत्संग पाठमाला  के विषय में
“योगदा सत्संग पाठमाला का नया संस्करण योगानन्दजी के गृह-अध्ययन कार्यक्रम का एक अत्यन्त परिष्कृत और विस्तारित स्वरूप है। मूल शृंखला में 18 विस्तृत पाठ हैं, जो साधकों को डाक द्वारा प्रेषित किए जाते हैं — नौ महीने की अवधि में, प्रत्येक दो सप्ताह में एक पाठ के दर पर। इस नए संस्करण में योगदा सत्संग ध्यान प्रविधियों और साधना से सम्बन्धित परमहंसजी के लेखों और कक्षाओं से ली गई पहले अप्रकाशित अनमोल सामग्री सम्मिलित है।”
“पाठमाला के नए संस्करण को इस प्रकार से पुनर्गठित किया गया है कि नए साधक आठ महीने के अध्ययन के पश्चात् क्रियायोग के लिए आवेदन करने के योग्य हो सकेंगे।”
“पहले पाठ से ही, आपको निश्चित पद्धतियाँ प्राप्त होंगीं जिनके अभ्यास से आप शीघ्र ही ध्यान के लाभों का अनुभव कर सकेंगे। गहन ध्यान के लिए एक ठोस आधार का निर्माण करते हुए आप क्रियायोग के व्यापक आध्यात्मिक विज्ञान में आवश्यक पहले चरण के रूप में परमहंस योगानन्द द्वारा सिखाई गई तीन शक्तिशाली प्रविधियों को सीखते हैं।”
“नई पाठमाला शृंखला में नामांकन के पश्चात् आप एक डिजिटल ऐप — एसआरएफ़/वाईएसएस ऐप — के माध्यम से प्रत्येक पाठ को डिजिटल रूप में अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर पर भी पढ़ सकेंगे। प्रत्येक पाठ के साथ डिजिटल प्रारूप में अनुपूरक ऑडियो और वीडियो सामग्री भी उपलब्ध है। इस एप्प पर निर्देशित ध्यान-सत्रों के वीडियो भी उपलब्ध हैं।  
⁕⁕⁕
समाज-सेवा में योगदा सत्संग की भूमिका पर स्वामीजी ने बताया :
कोरोनाकाल में योगदा सत्संग के संन्यासियों ने रांची के आसपास बड़ी संख्या में योगदा भक्तों के साथ मिलकर उन निर्धनों व उपेक्षितों तक भोजन पहुंचाएं, जहां कोई पहुंच नहीं रहा था। बड़ी संख्या में उन्हें चावल, दाल, सब्जियां, तेल-मसाले आदि पहुंचाये गये, ताकि उनके घरों में भी उस विपरीत परिस्थितियों में भी चूल्हें जल सकें। कुछ निजी/सरकारी संस्थानों को मेडिकल सुविधाएं भी उस दौरान योगदा आश्रम द्वारा उपलब्ध कराई गईं। 
योगदा सत्संग सोसाइटी रांची में ही योगदा सत्संग अस्पताल चलाती है। जहां इस वर्ष अब तक ओपीडी में 23,297 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिये। 12,720 नेत्र रोगियों ने ओपीडी में नेत्र संबंधी स्वास्थ्य लाभ लिये। 1430 नेत्र-रोगियों के ऑपरेशन भी किये गये। इस अस्पताल मे रोगियों को निःशुल्क दवाएं और pathology जांच की सुविधा भी प्राप्त है। 
कई सुदूरवर्ती इलाकों में जहां कोई पहुंच भी नहीं पाता, वहां भी यह संस्था अपनी मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर, वहां के वंचितों/निर्धनों के बीच उनकी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराकर, उनके बीच निःशुल्क दवाएं भी वितरित करती हैं। राँची जिले के अनगड़ा ब्लॉक के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) ने बाल चिकित्सा उच्च निर्भरता इकाई (पीएचडीयू) को स्थापित किया। 
योगदा सत्संग सोसाइटी मैट्रिक व उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करनेवाले मेधावी और अभावग्रस्त छात्रों के बीच प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है। वाइएसएस ने योगदा सत्संग विद्यालय के लिए एक नए भवन परिसर तथा एक बड़े बहुउद्देशीय सभागार एवं कक्ष का निर्माण किया गया। इस निर्माण की कुल लागत ₹22 करोड़ थी जिसमे हमें भारत सरकार से ₹8 करोड़ की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त हुई थी। 
योगदा सत्संग विद्यालय का नया भवन परिसर परमहंस योगानन्दजी द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत जैसे कि प्रकृति के निकट रहते हुए अध्ययन करने के विचार को ध्यान में रखते हुए प्राचीन गुरुकुल के आधार पर तैयार किया गया है। योगदा सत्संग के पूरे भारत मे लड़को व लड़कियों के लिए 17 शिक्षण संस्थाने है। 
2024 में योगदा भक्तों की सुविधा के लिये 17 साधना संगम आयोजित होंगे, जिसमें रांची में आठ, नोएडा में चार, दक्षिणेश्वर में तीन और महाराष्ट्र के इगतपुरी में दो होंगे। साधना संगम साधकों के आध्यात्मिक मार्ग को गति प्रदान करने तथा प्रविधियों की शुद्धता हेतु की जाती हैं। देश में योग के प्रसार तथा सुदृढ़ आध्यात्मिक वातावरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में 20 एक दिवसीय कार्यक्रम, 13 तीन दिवसीय कार्यक्रम, 5 दो दिवसीय कार्यक्रम तथा 3 रिट्रिट का आयोजन होगा। योगदा सत्संग मठ की ओर से, बच्चों में बाल्यकाल से ही आध्यात्मिक अभिरुचि जागृत करने, मानवीय मूल्यों से युक्त करने, देश के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ सुयोग्य नागरिक के निर्माण करने हेतु प्रत्येक रविवार को अलग से सत्संग एवं समर कैंप की व्यवस्था की जाती है।

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता :: रांची विश्वविद्यालय टीम को रिकर्व मे कांस्य पदक

 रांची विश्वविद्यालय  के तीरंदाजो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप पटियाला में  ब्रॉन्ज मेडल पदक जीतने में कामयाबी हासिल की 
टीम इवेंट में रिकर्व बॉयज और रिकर्व गर्ल्स टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय की टीम ने रिकवर बॉयज मैं अभिषेक कुमार सचिन कुजूर (सिल्ली कॉलेज) राहुल कुमार (ss मेमोरियल कॉलेज ) तथा प्रधान सिंह को सिंकु (राम लखन सिंह यादव कॉलेज ) ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप पटियाला में कंपाउंड डिविजन के रैंकिंग में अंजनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता।
इससे पूर्व  नॉर्थ ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप में रांची विश्वविद्यालय की ओर से सिल्ली कॉलेज सिली की वर्षा खालको ने फाइनल में नम्रता चौहान को 7-1 एक से हराकर स्वर्ण  अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की रांची विश्वविद्यालय के इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंनह डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर भारत क्वार्टर भारत क्वार्टर कोऑर्डिनेटर  डॉ राजेश गुप्ता विजय वर्मा धीरज महत अनिल कुमार नारायण बिनह लंकेश  खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है

रौनक राज महतो ने 67वी स्कूल नेशनल शूटिंग अंडर/19 प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
मध्य प्रदेश,भोपाल में चल रही 67वॉ एसजीएफआई शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रौनक राज महतो ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग अंडर-19 वर्ग बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया l 
स्वर्ण पदक जीतने पर  माननीय मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री  हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव  के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्रीमती किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी  धीरसेन सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी  बादल राज, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी शिक्षकों एवम कोच स्निग्दा सिंह ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी

मॉर्निंग ग्रुप रांची के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने प्रेस क्लब रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का किया स्वागत

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
प्रेस क्लब रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का मॉर्निंग ग्रुप रांची के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने आज सुबह चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया 
इस मौके पर मॉर्निंग ग्रुप के सदर अकील उर रहमान ने मेहमानों का स्वागत करते हुए मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों का परिचय करवाया।
प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन को मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त हाजी समी आजाद ने बुके देकर स्वागत किया जबकि सचिव अमरकांत को मॉर्निंग ग्रुप के सचिव एजाज़ आलम और नेशात अनवर ने बुके देकर उनका स्वागत किया मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीम अंसारी ने इस अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और नव निर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया की प्रेस समाज में बुराइयों के विरुद्ध मुहिम चलाए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान देते हुए ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीम अंसारी और एडिटर पोस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तकीम आलम ने सुरेंद्र लाल सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जबकि ग्रुप के अध्यक्ष  अकील उर रहमान और परवक्ता नेहाल अहमद ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित सचिव अमरकांत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही समाज सेवी शर्फे आलम ने अतिथियों का सम्मान माला पहना कर किया,इस मौके पर जदीद भारत के खुर्शीद आलम, मॉर्निंग ग्रुप के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक नन्हू, अब्दुल मन्नान, नफीस अख्तर ,परवेज खान, मो मीर ,नौशाद खान, शार्फुल खान ,यूनुस खान,नसीम अख्तर,हसन सैफी प्रिंस, इकबाल अंसारी,शमीम मुजिबी,एजाज़ भाई ,
आदि मौजूद थे,

खेलगांव मे कला शिविर का उद्घाटन :: 1 जनवरी 2024 तक चलेगा

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
अपार हर्ष के साथ गैलरी VSB, नई दिल्ली ने वर्ष 2023-24 के कला शिविर का आयोजन पूर्वी भारत के आदिवासी क्षेत्र के कलाकारों के उत्थान के साथ-साथ समकालीन कला में उनके को योगदान को रेखांकित करने का लक्ष्य साधा। इसमें भारत के कुल 13 चित्रकारों व मूर्तिकारों ने अपनी सहभागिता दिखायी। इसमें कोई शक नहीं है कि इन चित्रकारों का भारतीय कला परिपेक्ष्य में योगदान अविस्मरणीय है, इनकी कार्य शैली और तकनीक अन्य स्थापित चित्रकारों के समकक्ष और बेहतर है। इनके इस हूनर पर गैलरी VSB ने विश्वास जताया है और इन्हें अपनों के बीच एक मंच देने का प्रयास किया है। क्यूरेटर वंदना भार्गव (गैलरी VSB) ने पूर्वी भारत के रांची में इस कला शिविर को आयोजित कर क्षेत्रीय कला प्रेमियों तथा अन्य कलाकारों को प्रेरित किया है। झारखंड सरकार के निर्देशक  धर्मेन्द्र दिक्षित, संस्कृति मंत्रालय, डॉ राम दयाल मुंडा कला भवन, खेलगांव, होटवार, रांची में इस कला शिविर को अपने कर कमलों से उद्घाटित किया। इस आयोजन के संयोजक चित्रकार राम प्रवेश पाल ने अथक प्रयास से इसे सफल बनाने का प्रयास किया है।  शक्ति, कला शिविर में भाग लेने वाले चित्रकारों में चित्रकार रंजीत कुमार - बोकारो, मूर्तिकार धर्मजय कुमार - रांची, चूना राम हेम्ब्रम - रांची, रामानुज शेखर - रांची, हिमाद्री रमानी - रांची, सुनील मोदी - बोकारो, अनील शर्मा - बनारस, अमरनाथ शर्मा - बड़ौदा, अशोक कुमार - दिल्ली, अशोक भंडारी - दिल्ली, रामप्रवेश पाल - दिल्ली, जीतेन साहू - रायपुर, प्रमोद कुमार रजक - पटना। गैलरी VSB की ओर से वर्ष 2023-24 का यह प्रथम कला शिविर है जो 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक चलेगा। गैलरी की ओर से रांची झारखंड को यह सम्मान देना गर्व की बात है। 

रांची के अजय झा मल्टी नेशनल स्पोर्ट्स बीच गेम्स - 2024 के अंतर्गत मलखंब प्रतियोगिता के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची एवं झारखंड के जाने-माने वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय झा को दीव में आयोजित  भारत का पहला मल्टी नेशनल स्पोर्ट्स बीच गेम्स -2024  के अंतर्गत मलखंब प्रतियोगिता को सफल संचालन हेतु झारखंड से एकमात्र तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री झा झारखंड राज्य के सभी कोटि के विधालय में वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं जो नियमित रूप से बत्तीस वषों से विधालय में शिक्षण कार्य के अलावा मलखंब ,खो-खो, कबड्डी, आत्या-पात्या ,योग, स्क्वाश, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स , बैडमिंटन खेल में व्यक्तिगत रूप से निःशुल्क प्रशिक्षण देकर हजारों खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए हैं।दादर नगर एण्ड हवेली और  दमन एण्ड दीव  खेल कूद, युवा कार्य विभाग के तहत दीव में आयोजित 
नेशनल स्पोर्ट्स बीच गेम्स  -2024 मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 से 06 जनवरी 2024 तक घोघला बीच  में आयोजित की जाएगी, श्री झा को 3 जनवरी को रिपोर्ट करना है। श्री झा झारखंड के पहले तकनीकी अधिकारी हैं जिन्हें लगातार दो बार खेलों इंडिया यूथ गेम्स (पंचकूला, हरियाणा / उज्जैन , मध्यप्रदेश ), दो बार नेशनल गेम्स (अहमदाबाद, गुजरात एवं गोवा) , विश्व मलखंब चैम्पियनशिप (भूटान) में अहम् भूमिका निभा चुके हैं एवं वर्तमान में दादर दमन दीव में नेशनल बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए 3 जनवरी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शाम 4  बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री झा झारखंड में मलखंब खेल के संस्थापक, पूर्व महासचिव, मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं वर्तमान में झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव के रूप में दायित्व निर्वाह कर रहे हैं। श्री झा झारखंड राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण,  प्रखंड, जिला स्तर पर लगातार मलखंब खेल के तहत पोल मलखंब,रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब, पिरामिड पर खिलाड़ी अपना अदभुत प्रदर्शन कर राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ आठवीं स्थान के अन्दर रह कर लगातार क्वालीफाई कर रहे हैं।
श्री झा को दीव में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स बीच गेम्स में मलखंब खेल को सफल संचालन के लिए  तकनीकी अधिकारी नियुक्त किए जाने पर विधालय सचिव सजल बनर्जी , कल्याण सचिव मौनी पोद्दार, बीएसपी के अध्यक्ष सुकृत भट्टाचार्य , महासचिव विकास कुमार राय, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ नन्दी  , विधालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी डे , राज्य मलखंब संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह 'जग्गू ' , चंचल भट्टाचार्य, रजनी बक्शी,आशुतोष द्विवेदी , राजीव रंजन, अखिलेश्वर उपाध्याय, चन्द्र कान्त लाल , चंद्रदेव सिंह, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी , गौरी शंकर यादव ,नीलम चौधरी, आरती कुजूर एवं कई गणमान्य लोगों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस राष्ट्रीय स्पोर्ट्स बीच गेम्स में आठ राज्यों के दो सौ पुरुष -महिला खिलाड़ियों सहित 50 प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक एवं 50 राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय निर्णायकों को बुलाया गया है।

आशा किरण बारला ने स्कूल नेशनल अंडर 19 आयु वर्ग 800 मी. में जीता स्वर्ण पदक

स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में 28 से 30 दिसंबर तक सम्पन्न 67वी राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 वर्ग एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 800 मी. स्पर्धा में  एoमेरीo मेनुल के द्वारा 2017 मे राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में बनाए गए 2:08.53 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2:06.10 सेकेंड में स्वर्ण जीती।
आशा के स्वर्ण पदक जीतने पर  माननीय मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री  हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव  के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्रीमती किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी  बादल राज, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव  सीoडी  सिंह, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी शिक्षकों एवम कोच आशू भाटिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल बालिका वर्ग अंडर 17 के विजेता खिलाड़ियों का स्वागत

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल बालिका वर्ग फुटबॉल अंडर 17 के विजेता खिलाड़ियों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यालय में स्वागत एवं सम्मानित किया गया। 
ज्ञात हो अंडर 17 बालिका वर्ग ने हरियाणा को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की थी।
इस अवसर पर झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, शारिरिक शिक्षा एवम खेल कूद कोषांग के प्रवीण कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, शंकर पाल, श्रीजय कुमार, कोच बिंदु कुजूर एवम परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकारों के हितों और अधिकारियों के लिए हमेशा संघर्षरत रहुंगा :: सुरेंद्र लाल सोरेन ( अध्यक्ष, द राची प्रेस क्लब )


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 ::  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन झारखंड की ओर से रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन और सचिव अमरकांत सिंह का सम्मान समारोह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन झारखंड के सभागार में किया गया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सह द रांची प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत सिंह को बूके देकर और माला पहनाकर शाॅल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि आज पत्रकारों कि जो जिम्मेदारियां और चुनौतियां है उसको देखते हुए काम करता  रहूंगा, पत्रकारों के हितों और अधिकारियों और उनके बुनियादी सवालों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहुंगा।  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया। वहीं सचिव अमरकांत ने कहा कि द रांची प्रेस क्लब के प्रति जो भी जिम्मेदारियां होगी उसे पूरा करुंगा।  पत्रकारों की हित में जो बेहतर होगा वह करेंगे। श्रमजीवी पत्रकार युनियन के उपाध्यक्ष परवेज़ कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों के लिए श्रमजीवी पत्रकार युनियन हमेशा साथ खड़ा है। अब नये पदाधिकारी चुन कर आये हैं तो उम्मीद है कि पत्रकारों के हित में बेहतर होगा।इस मौके  श्रमजीवी पत्रकार युनियन के उपाध्यक्ष परवेज़ कुरैशी, सचिव संजीत,  श्रमजीवी पत्रकार के संयुक्त सचिव विनय कुमार , सदस्य, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय सचिव अजय सिंह, जितेंद्र गुप्ता, योगेंद्र सिंह बेनी, संतोष, डा अविनाश, श्यामल , मनोज, अकबर कुरैशी, रिजवान, सुनील  सिंह सहित कई पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।





पाम इंटरनेशनल स्कूल, बरियातू का‘‘ वार्षिक शोकेस ‘‘तालीम से तरबियत’’ संपन्न

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
शनिवार को पाम इंटरनेशनल स्कूल की पहल ‘‘तालीम से तरबियत’’ (शिक्षण से प्रशिक्षण) नाम से अपने वार्षिक शोकेस 2023 में छात्रों ने स्कूल में पढ़ाए जा रहे विभिन्न विषयों से संबंधित 79 मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडलों के विषय भाषा, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, ईवीएस, इस्लामी अध्ययन, जीके से लेकर सामाजिक समस्याओं के विभिन्न पहलुओं पर आधारित थे। मॉडलों में प्रमुख थे चंद्रयान 3, शहरी और ग्रामीण स्तर पर विकास, दूध का प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा और न्यायपालिका प्रणाली ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी की अद्भुत अवधारणा यह है कि ज्ञान को मानवता के लाभ में कैसे परिवर्तित किया जाए। मॉडलों में आकर्षण का केंद्र हार्ट का मॉडल रहा। कुरान ने हृदय की पवित्रता पर जोर दिया है जो कि हमारे बाहरी व्यवहार को दर्शाता है और सही माने में यही नैतिकता की कुंजी है। हमारी निजात कल्बे-सलीम जैसे पवित्र हृदय (आत्मा) पर निर्भर करता है। महान गणितज्ञ के रूप में राष्ट्रीय गौरव आर्यभट्ट और उनके योगदान को मॉडलों द्वारा अच्छे ढंग से प्रस्तुत किए गए। लेकिन जब हम नवीकरणीय ऊर्जा  के बारे में बात करते हैं तो विशिष्ट परियोजना ‘‘राजमार्ग के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, जिसमें राजमार्ग लाइट को रौशन करने के लिए बिजली उत्पादन का एक अभिनव विचार हमारे देश के लिए पहली बार प्रस्तुत किया गया है। स्कूल के चेयरमैन महमूद आलम ने यह संदेश दिया कि परियोजनाओं का प्रदर्शन असीमित है और ‘‘पीआईएस की उड़ान आकाश से ऊपर है’’। स्कूल के इस्लामिक पाठ्यक्रम के संचालक एवं एकेडेमिक हेड डाक्टर सायका महमूद द्वारा उल्लेखित प्रोग्राम डिजाइन किया गया जो कि बहुत ही कामयाब रहा।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के अलावा  प्रधान अध्यापिका लुबना फातिमा एवं उप प्रधान अध्यापिका शगुफा रहमान की कड़ी मेहनत के अलावा पीआईएस में कार्यरत सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं एवं नन-टीचिंग स्टाफ का भी भरपूर योगदान रहा।

राष्ट्रीय पुस्तक मेला :: दूसरा दिन : लोकगीत/देशभक्ति गीत गायन में बच्चों ने बांधा समां

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
स्थानीय के जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन परिसर में लेखकों और पुस्तक प्रेमियों की गहमा–गहमी रही । मेले में 80 से अधिक स्टॉल्स पर जहाँ विविध विषयों की असंख्य पुस्तकें पाठकों को अपनी ओर खींच रही हैं वहीं लेखन में रुचि रखने वाले युवा लेखकों के लिए अपनी पाण्डुलिपियाँ पुस्तक रूप में छपवाने का अनूठा अवसर भी उपलब्ध कराया गया है । ऐसे लेखक जिनकी अभी तक कोई पुस्तक प्रकाशित नहीं है वे राष्ट्रीय पुस्तक मेला में समय प्रकाशन के स्टॉल पर आकर 5000 रुपए में पुस्तकें छपवाने का लाभ उठा सकते हैं । योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं । यह सुविधा नवोदित और वरिष्ठ लेखकों की कृतियों को प्रकाश में लाने के लिए पुस्तक मेला परिसर में न्यास की ओर से खासतौर पर उपलब्ध कराई जा रही है । किताबों पर केन्द्रित यह पुस्तक मेला 7 जनवरी तक जारी रहेगा । यहाँ पुस्तक प्रेमी प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक पुस्तकों को उलट–पलट सकेंगे, अपनी पसंद की पुस्तकें चुन और खरीद सकेंगे ।
लोकगीत एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता सम्पन्न : पुस्तक मेला में जारी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को बच्चों की लोकगीत एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जहाँ बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं लोक धुनों पर आधारित गीत सुनाकर अद्भुत समां बांधी और श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन भी किया । बच्चों की गायन प्रतिभा को पुस्तक प्रेमियों ने सुना और सराहा । उन्हें शायद ही कभी इतनी किताबें एक साथ देखने को मिली हों । इस मौके का लाभ पुस्तक प्रेमियों ने भी उठाया । 
ओसवाल प्रिन्टिर्स एंड पब्लिशर्स का स्टॉल छात्रों के आकर्षण का केन्द्र : पुस्तक मेले में यह स्टॉल सी.बी.एस.ई. बोर्ड, आई.सी.एस.ई. बोर्ड के 10वीं– से 12वीं– तक के छात्रों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । इस स्टॉल पर दोनों बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विषयवार पुस्तकें उपलब्ध हैं । यदि कोई छात्र अलग–अलग विषय की पुस्तकों की जगह कम्बाइन्ड में पुस्तक खरीदना चाहता है तो वह भी खरीद सकता है । इसके अतिरिक्त संस्था की ओर से पिछले 10 वर्षों के सॉल्व पेपर भी पुस्तक रूप में उपलब्ध है । इससे बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों को बोर्ड के प्रश्नों को समझने और उसके सटीक उत्तर देने की जानकारी मिलेगी । रांची और आस–पास के छात्रों को मेले में इस स्टॉल का लाभ जरूर उठाना चाहिए ।
    झारखंड झरोखा स्टॉल : पुस्तक मेले में झारखंड झरोखा एक ऐसा स्टॉल है जहाँ पर झारखंड की सभी क्षेत्रीय भाषाओं संथाल तथा मुंडा का साहित्य पुस्तक प्रेमियों के लिए उपलब्ध है । यदि आप अपने राज्य की विविध भाषाओं के साहित्य की जानकारी चाहते हैं तो आपको इस स्टॉल का जायजा अवश्य लेना चाहिए । 
बाल साहित्य एवं क्रांतिकारी पुस्तकें पहली पसन्द : पुस्तक मेला में आने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए 80 से अधिक स्टॉल्स पर बच्चों की किताबों का अनोखा संसार उपलब्ध है । इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू भाषा की बाल पुस्तकें बच्चों को लुभा रही हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है । खूबसूरत आवरण और विविध रंगों में सजी पुस्तकें भावी पीढ़ी के हाथों में दिख रही हैं । प्रौढ़ और वरिष्ठ पीढ़ी के पुस्तक प्रेमी क्लासिक साहित्य और चर्चित लेखकों की पुस्तकें विविध स्टॉल्स से खरीद रहे हैं । क्रांतिकारी साहित्य की भी अच्छी–खासी मांग है । राजपाल एंड सन्स, आर्यन बुक सेलर, सस्ता साहित्य मंडल के स्टॉल पर भगत सिंह को फांसी 2–भाग, भगत सिंह और उनके साथियों के दस्तावेज, रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी व महावीर सिंह का बलिदान, चन्द्रशेखर आजाद, बनारसी दास चतुर्वेदी द्वारा संपादित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां, रेणु की नेपाली क्रांति कथा जैसी तमाम चर्चित कृतियाँ पाठकों को पसन्द आ रही हैं । समय प्रकाशन और यश प्रकाशन के स्टॉल पर ऐसी ही किताबों का संसार सजा है । 

रांची की बहु अग्रता ढांढनीयां ने बढ़ाया झारखण्ड का मान :: जीता मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023 का खिताब

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
अग्रता ढांढनीयां ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन सीजन - 4  में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई । यह कार्यक्रम दिल्ली के होटल लीला पैलेस में आयोजित की गई , जिसमें प्रतियोगियों का चयन अनेक चरणों से होकर संपन्न हुई । 
इस प्रतियोगिता में के चरण मिसेज टेलेंट में प्रथम एवम बेस्ट नेशनल कोस्टटियूम ( झारखण्ड का प्रतिनिधित्व ) टाईटल के पुरुस्कार से सम्मानित हुई । 
 ग्रैंड फिनाले में समस्त भारत के कुल 60 प्रतियोगी का चयन हुआ था जिसमे अग्रता ढांढनीयां ने दो चरणों में खिताब जीत कर अपना और अपने राज्य का मान बढ़ाया और मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023 का खिताब और ताज अपने नाम किया । 
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ( जज ) के रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता सारडा के द्वारा संपन्न हुई । 
अग्रता ढांढनीयां रांची के प्रतिथिष्ठ दवा व्यवसायी मनोज आभा ढांढनीयां के पुत्र मयंक ढांढनीयां की धर्म पत्नी हैं ।

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति का 37वें श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा एवं वार्षिक उत्सव 6 जनवरी से : पोस्टर और बैनर का विमोचन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक परमहंस संत शिरोमणि  श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के शिष्यों ने आज श्रीमती विधा देवी अग्रवाल के निवास स्थान शिवगंज, हरमु रोड़, स्थित सत्संग भवन मे आज दिनांक:30/12/2023 दिन शनिवार को अपराह्न 4 बजे 37 वें वार्षिक उत्सव पर भव्य 37वें श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा का आयोजन के पोस्टर और बैनर का विमोचन कर प्रचार प्रसार का कार्य शुरु किया गया।

संस्था की 37 वें वार्षिक उत्सव पर प्रचार वाहन बुधवार दिनांक 02 जनवरी 2024 से पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण से शुरु होकर पुरे पुंदाग गाँव आई•टी• आई•टी• बस स्टैंड, रातु रोड, मेन रोड,हरमु रोड, हरमु हाउसिंग कॉलोनी, अरगोडा चोक होते हुए निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर पहुचेगा।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय 6 से 9 जनवरी 2024 तक भागवत भास्कर परमहंस श्री श्री सदानंद जी महाराज अपनी सुमधुर वाणी से रांची वासियों को गीता प्रवचन, श्रीमद् भागवत कृष्ण  कथा भजनो एवं सत्संग का रसपान करायेंगे।

परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सदानंद जी महाराज के सानिध्य में 151 निर्धन जोडो का आदर्श सामुहिक  विवाह रविवार 7 जनवरी 2024 को संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्णा प्रणामी मंदिर के प्रांगण में प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक होगा।
 
आज के पोस्टर बैनर के विमोचन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल  उपाध्याय निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी सज्जन पाडिया, प्रमोद सारस्वत, विशाल जालान,नन्द किशोर चौधरी,विष्णु सोनी,सुरेश चौधरी और इनके अलावा भी संस्था के बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

जेसीआई राँची द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच शॉल एवं कंबल का वितरण

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 
जेसीआई राँची ने शनिवार को ठंड के इस मौसम को देखते हुए टाटीसिलवे गांव एवं राँची में जरूरतमंद लोगों के बीच शॉल एवं कंबल का वितरण किया। जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने कहा की हमारे समाज के बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास इस कड़ाके की ठंड में भी गर्म कपड़ा नहीं है और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है की ऐसे लोगों तक हम पहुंचे और लोगों की मदद करें, संस्था के सचिव तरुण अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई राँची कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आया है और आने वाले वर्षों में भी हमलोग समाज की सेवा करते रहेंगे। गांव के मुखिया ने जेसीआई का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के संयोजक राहुल टिबड़ेवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे एवं इस कार्यक्रम में मोहित वर्मा, साकेत अग्रवाल, मोहित बगला, अंकित जैन, तपिश केडिया, प्रतीक अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

Friday, 29 December 2023

प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे : जानिए किसे मिले कितने वोट

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 30, 2023 :: 

 प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे : जानिए किसे मिले कितने वोट 

* अध्यक्ष पद

सुरेन्द्र सोरेन- 335 वोट- जीते 
दिव्यांशु झा-  256 वोट
राजेश श्रीवास्तव- 06 वोट

* उपाध्यक्ष 

धर्मेन्द्र गिरी 294- जीते
सैयद शहरोज कमर 143
प्रभात कुमार सिंह 159


* सचिव

अमरकांत-213 वोट-जीते
अभिषेक सिन्हा – 212 वोट

* संयुक्त सचिव

रतन – 238 वोट-जीते
रंगनाथ – 219 वोट
मुकेश – 139 वोट

* कोषाध्यक्ष

कुबेर प्रसाद सिंह : 320-जीते
एएसआरपी मुकेश : 189
अशोक गोप : 087


कार्यक्रारिणी समिति :: परिणाम
* विजेता

1. संजय कुमार सुमन : 437
2. सौरभ कुमार शुक्ला : 434
3. चंदन भट्टाचार्य : 421
4. मोनू कुमार : 420
5. अंजनी कुमार : 366
6. अरविंद कुमार गुप्ता : 355
7. आलोक कुमार सिन्हा : 350
8. विजय कुमार मिश्रा : 343
9. राणा गौतम : 335
10. राजू प्रसाद : 324
.

फूलों के राजा गुलाब से ही आंगन नहीं सजता, उसमें गेंदे और मोगरे की भी उतनी ही एहमियत : सुरेंद्र लाल सोरेन

रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि
रांची प्रेस क्लब चुनाव 2023 का परिणाम आ चुका है। मतदाता साथियों ने एक गुलदस्ता तैयार किया है, जिसमें रंग - बिरंगे फूल सजे हैं, खुशबु है और कोशिश भी। गुलदस्ता इस बात का प्रतीक है कि फूलों के राजा गुलाब से ही आंगन नहीं सजता, उसमें गेंदे और मोगरे की भी उतनी ही एहमियत है। बहरहाल आज हल्की सी चर्चा सिर्फ चुनाव की। चुनावी अखाड़े में कुल 38 उम्मीदवार थे, जो नूरा कुश्ती खेल रहे थे। कुछ साथी इधर थे, कुछ साथी उधर थे, लेकिन अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद बालू पर खींची गयी लकीरें मिट चुकी है। इसमें जीत की खुशी मनाने वाले को भी अपने साथी के हारने का गम सता रहा है। आम शब्दों में कहें तो चुनाव में 15 साथियों की जीत हुई, तो बाकि साथी उनके जीत के साक्षी बनें। गर मैदां में वे ना होते, तो नतीजा निकालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता। इस चुनाव में मेरे गुरूजन-साथी-सहयोगियों ने मुझपर विश्वास प्रकट किया है, मैं उनका हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने नहीं किया उनका भी आभार ... आने वाले वक्त में मैं उनका भी विश्वास जीतने का प्रयास करूंगा। इस चुनाव को सम्पन्न कराने में जिनकी भूमिका रही, उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद। आप सभी को पुनः जोरदार जोहार


ज्ञात होगी द प्रेस क्लब का चुनाव दिनांक 29 दिसंबर 2023 को रांची प्रेस क्लब में संपन्न हुआ जिसमें सुरेंद्र लाल सोरेन ने अध्यक्ष पद पर लड़ते हुए अपने प्रतिद्वंदी  दिव्यांशु कुमार और राजेश कुमार श्रीवास्तव को कड़ी टक्कर देते हुए भारी मतों से हराया।

चुनौतीपूर्ण रहा, पिछले चार वर्ष का सफर : हेमन्त सोरेन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 29, 2023 :: 

  ◆ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष किए पूरे, मोरहाबादी मैदान, रांची में  राज्य स्तरीय समारोह का हुआ भव्य आयोजन।
======================
 ◆ अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को अब यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत 50 वर्ष की आयु से मिलेगा पेंशन,  मुख्यमंत्री ने की घोषणा।
======================
 ◆ मुख्यमंत्री ने कहा -राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाने पर सरकार जल्द लेगी निर्णय
======================
 ◆ मुख्यमंत्री ने कहा -हर वर्ष पंचायत में लगेंगे शिविर, नई योजनाओं को लेकर आएंगे आपके बीच
======================
 * मुख्यमंत्री ने कहा -मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से अब तक 12 हज़ार से ज्यादा नौजवान जुड़कर खुद का कर रहे हैं व्यवसाय
=====================

 ● राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगांठ पर आप सभी को जोहार

● हमारी सरकार जो कहती है,  उसे करके दिखाती है

 ● आप सभी के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी

●  अब बेटियां सिर्फ डिग्री नहीं लेंगी, बल्कि इंजीनियर डॉक्टर और अफसर भी बनेंगी

 *  हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड 

  
राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को अब यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत 50 वर्ष की उम्र से ही पेंशन मिलेगा । वहीं,  राशन डीलरों को कमीशन के रूप में मिलने पैसे को भी जल्द बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इसकी घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने मुझे राज्य को चलाने का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में आप सभी के सहयोग से ही राज्य को आगे बढ़ने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं।

 * काफी चुनौतीपूर्ण रहा है पिछले 4 वर्ष का सफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे नेतृत्व में बनी सरकार के लिए पिछले 4 वर्ष का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है । जब हमारी सरकार का गठन हुआ तो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने हमें अपनी चपेट में ले लिया।  2 वर्ष तक कोरोना के खिलाफ जंग जारी रही।  इससे थोड़ी निजात मिली तो सुखाड़ से सामना करना पड़ा। ऐसी आपदा के बीच गरीबों, मजदूरों , वंचितों और असहाय लोगों के साथ-साथ हर किसी के जीवन और जीविका के लिए सरकार 24 घंटे काम करती रही। इन विषम हालात में लोगों को राहत देने के लिए हमने जो कोविड मैनेजमेंट सिस्टम बनाया उसे देश -दुनिया ने सराहा। इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच से निकलते हुए आज हम विकास को नई गति दे रहे हैं

 * जल -जंगल -जमीन की रक्षा से लेकर अलग झारखंड राज्य के लिए हमारे पूर्वजों ने किया लंबा संघर्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सदैव वीरो की धरती रही है। जल-जंगल-जमीन की खातिर उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया। अन्याय और शोषण के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे। यहां के वीरों ने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। झारखंड अलग राज्य के लिए इन्होंने 40 वर्षों तक आंदोलन किया।  इतिहास को खंगालें तो जल-जंगल-जमीन की रक्षा से लेकर झारखंड अलग राज्य बनने तक यहां के अनगिनत वीरों ने अपनी शहादत दी। हम इन वीरों को नमन करते हैं और इनके सपनों का झारखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

 * गांव से चल रही सरकार,  हर वर्ष लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गांव से चल रही है। हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं , क्योंकि गांव को मजबूत किए बिना राज्य सशक्त नहीं बन सकता है। इसी कड़ी में वर्ष 2021, 2022 तथा 2023 में " आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार"  कार्यक्रम के तहत पंचायत- पंचायत में शिविर लगाकर आपकी समस्याओं का समाधान किया गया। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम को लेकर राज्य की जनता का जिस तरह का उत्साह देखने को मिला, वैसे में अब हर वर्ष पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। अधिकारी आपके घर पहुंचेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान नई-नई योजनाओं को लेकर हम आपके बीच आएंगे।

 * दो दशकों तक झारखंड की चिंता किसी ने नहीं की

मुख्यमंत्री ने कहा कि " आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के पिछले दो चरणों में जिस तरह लाखों लोग अपनी समस्याओं को लेकर शिविरों में आए। उससे साफ जाहिर होता है कि ग्रास रूट पर समस्याएं कितनी गंभीर थी। लेकिन, किसी भी सरकार ने इसकी चिंता नहीं की। लोगों को न तो योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल पा रहा था और न ही उनकी परेशानियां दूर हो रही थी।  जब हमारी सरकार बनी तो हमने समस्याओं की व्यापकता के आधार पर प्राथमिकता  कर लोगों के दुःख दर्द को दूर करने का सिलसिला शुरू किया और यह निरंतर जारी रहेगा।

 * 20 वर्ष बनाम 4 वर्ष के कार्यों का बताया अंतर

मुख्यमंत्री ने पिछले 20 वर्ष के कार्यों और अपनी सरकार के 4 साल के कार्यों और उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने  11 लाख राशन कार्ड अमान्य कर दिए थे। हमारी सरकार ने 20 लाख हरा राशन कार्ड जारी कर उन्हें बाजार भाव पर अनाज खरीद कर मुफ्त देने का काम कर रही है। अब राशन कार्डधारियों को दाल भी दिया जाएगा। इसके अलावा पिछले 20 वर्षों में 8 लाख लोगों को ही पेंशन मिल रहा था।  हमने 4 वर्षों में राज्य के सभी योग्य पात्रों को पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया है। पिछले 20 सालों में मात्र आठ लाख किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड मिला था। हमने 4 साल में ही 20 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए हैं और आज भी किसानों को केसीसी से जोड़ने का काम जारी है ।

 * पलायन रोकने के लिए मजदूरों को अपने घर में उपलब्ध करा रहे रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से लाखों मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों के लिए पलायन करते हैं। इसकी जानकारी तब हुई जब कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार ने मजदूरों को वापस अपने घर लाने का सिलसिला प्रारंभ किया। रोजगार के लिए मजदूरों का इस तरह पलायन हमारे लिए काफी चिंता की बात थी। ऐसे में हमने उन योजनाओं पर विशेष जोर दिया, जिसके जरिए इन मजदूरों को अपने गांव घर में ही रोजगार दे सकें। आज हम इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रहे हैं।

 * बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, बेटियों को बनाएंगे इंजीनियर- डॉक्टर और अफसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।  इस कड़ी में पहले चरण में 80 स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले गए हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या 5 हज़ार की जाएगी। बच्चियों आर्थिक तंगी की कारण पढ़ाई नहीं छोड़े,  इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 40 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं। अब बेटियां सिर्फ डिग्री नहीं लेंगी, बल्कि इंजीनियर डॉक्टर और अफसर भी बनेंगी। इसके अलावा दसवीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा ताकि वे अपने भविष्य को संवार सके। कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। अब यहां रहने वाले विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई की चिंता करें,  उनके खाने पीने की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी।  इतना ही नहीं,  विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है।  वहीं,  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे रही है।

 * नियुक्तियों के खुल गए हैं द्वार, स्वरोजगार के लिए भी पूंजी दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नियुक्तियों के रास्ते खुल चुके हैं । सरकारी विभागों में खाली पड़े हजारों पद भरे जा चुके हैं । वहीं, 45 हजार से ज्यादा पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जबकि,  निजी संस्थानों में भी 50 हज़ार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा चुका है।  हमारी सरकार ने यह भी कानून बनाया है कि झारखंड में जितने भी संस्थान और कंपनियां होंगी उन्हें 75 प्रतिशत नौकरी स्थानियों को देना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 12 हज़ार से ज्यादा नौजवान इस योजना का लाभ लेकर खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि सभी अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इसके लिए उन्हें सभी सुविधाएं और सहायताएं दी जाएगी।

 * हर किसी के लिए है योजना,  महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक पिछड़े, महिला नौजवान बुजुर्ग दिव्यांग किसान मजदूर समेत अन्य सभी वर्ग और तबके के लिए सरकार की योजनाएं हैं। आप को बस इतना ही करना है कि आप अपनी जरूरत की योजनाओं का चयन करें और उसका लाभ लेकर अपने को सशक्त बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार कई कार्य कर रही है।  सखी मंडलों से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब तक 8000 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं ।

 * सड़कों का बिछ रहा जाल, आधारभूत संरचनाओं को कर रहे मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत  संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कम कर रही है क्योंकि इसी के जरिए विकास का दरवाजा खुलता है उन्होंने कहा कि आज 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से लगभग 15 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो रहा है। वहीं,  7 हज़ार करोड़ रुपए से उच्च स्तरीय सड़कें बनाई जा रही हैं।


 * बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को कर रहे मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य  की जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो,  इसके लिए ग्रिड सब स्टेशन, ट्रांसमिशन और डिसटीब्यूशन सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं। इसके अलावे राज्य के कुछ जिले ऐसे हैं , जहां बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी से महंगे घर पर बिजली लेनी पड़ती है लेकिन,  मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले डेढ़ वर्षो में हम अपनी बिजली व्यवस्था को इतना मजबूत कर लेंगे की डीबीसी पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

 * वर्ष 2025 तक युवा झारखंड किसी के भरोसे नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा झारखंड के कदम आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2025 में झारखंड 25 वर्ष का युवा हो जाएगा।  हमने यह लक्ष्य रखा है कि अगले दो वर्ष में झारखंड को इतना ताकतवर बनाएंगे कि अपने दम पर यह  आगे बढ़ेगा और किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।

 * इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन के अलावा  मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री बादल, मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री श्रीमती बेबी देवी, सांसद श्री विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी,  दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री विनोद पांडेय, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, विधायक श्री राजेश कच्छप, विधायक श्री अनूप सिंह, विधायक श्री जिग्गा सुसरन होरो, विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन सहित राज्य के मुख्य सचिव श्री एल०खियांग्ते, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, राज्य सरकार के कई वरीय अधिकारीगण एवं सभी जिलों से पहुंचे लाभुकगण, नियुक्ति पत्र पाने वाले युवक-युवतियां, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


IIM Ranchi Concludes 16th ISDSI-Global Conference with Grand Valedictory Session

December 29, 2023 | Ranchi, Jharkhand: The Indian Institute of Management Ranchi concluded the 16th edition of the International Symposium on Decision Sciences and Innovation in Governance (ISDSI-G) Conference, hosting four days of intellectual exchange and collaborative engagement themed around "Reimagining Globalization: The Power of Digital Interconnection in a Deglobalizing World." The valedictory session marked the end of a stimulating event that brought together scholars, researchers, and practitioners from various esteemed institutions. 

The conference garnered an impressive response, receiving 593 submissions authored by 1078 contributors from 217 prestigious institutions, including all the Indian Institutes of Management (IIMs), Indian Institutes of Technology (IITs), and other top management institutes. 

The conference, which took place from 26th December 2023 to 29th December 2023, boasted a rich variety of activities. Day 0 of the event consisted of a doctorate consortium with 5 engaging sessions on topics such as SEM, Advanced Modelling, and Research Productivity. Inaugurating Day 1 of the conference were the chief guests, Prof. Jagdish Sheth of the Goizueta Business School, Emory University, and Shri D. Shivkumar, Operating Partner at Advent International. 200 papers were presented in 15 parallel tracks on the first day. There were also sessions on social impact and governance, a Director Panel on "Two-way Internationalization: Making India a Global Hub for Higher Education." and a CEO panel on “Navigating the New Normal: Digital Innovation Strategies for Sustainable Growth in a Deglobalizing World.”

On the second day of the event were sessions on accreditation by AACSB, developing and publishing in high-impact journals, and women entrepreneurship in tribal areas. The day ended with an interactive drum circle.

On the final day, discussions were held on startups, entrepreneurship, and internationalization of Indian B-schools. The Chief Guest of the valedictory ceremony, Professor Bharat Bhasker, Director of IIM Ahmedabad, congratulated Prof. Deepak Kumar Srivastava, Director of IIM Ranchi, and the conference chairs and participants. He spoke passionately about the conference's theme. He traced the evolution of globalization, the lessons learnt, and the way ahead in deglobalisation. He said that education institutes should lead the way for the industry to move forward for Make in India while being globally competitive.

Prof. Gaurav Marathe announced the Social Impact Conference, the signature conference of IIM Ranchi to be held on 26 December 2024. The theme of the conference would be “Unleashing Business Harmony: The Profitability, Impact and Sustainability”. It aims to catalyse change and present a transformative journey where businesses transform from passive observers to active changemakers.

The event concluded with the presenting awards to the three winners of each of the best paper awards in the doctoral track and the academic category. Prof. Rajesh Jain, co-chair of the conference, delivered the vote of thanks to all the stakeholders, sponsors and volunteers. The success of the conference reaffirms IIM Ranchi's dedication to advancing knowledge, fostering collaboration, and contributing to the academic and professional development of the decision sciences community.

67वी राष्ट्रिय स्कूली खेल प्रतियोगिता (SGFI) के अंतर्गत U-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झाखंड ने रचा इतिहास

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 29, 2023 :: 

✦ फ़ाइनल मुक़ाबले में हरियाणा को 3-0 से हराकर झारखंड बना चैंपियन
==================
दिनांक 25 दिसंबर, 2023 से दिनांक 29 दिसंबर, 2023 तक बिहार के सारण में आयोजित किये गए 67वी राष्ट्रिय स्कूली खेल प्रतियोगिता (SGFI) के अंतर्गत U-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने पहली बार इतिहास रचते हुए हरियाणा को 3-0 से हराकर चैंपियन बन गयी है। झारखंड टीम के चैंपियन बनने पर माननीय मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्रीमती किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी शिक्षकों एवं मुख्य प्रशिक्षक फिरमिन डिसूजा एवं बिंदु कुजूर ने टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आगाज

आर्मी पब्लिक स्कूल ने दिनांक को अपना 2023 दिसंबर 29 और 28 दो दिवसीय वार्षिकोत्सव राँची के दीपाटोली कैंट में स्थित कैरकट्टा हॉल में मनाया। वार्षिकोत्सव के पहले दिन (28/12/2023) मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर अमनदीप सिंह कोडी, डिप्टी जी०ओ० सी० 23 इंफेंट्री डिविजन के हाथों कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।

वार्षिकोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन (29/12/2023) मुख्य अतिथि के रूप में पैटरन मेजर जनरल विकास चौधरी वाई०एस०एम० जी०ओ०सी० 23 इंफेंट्री डिविजन उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री अभय कुमार सिंह और उप- प्राचार्या श्रीमती कविता वर्मा ने मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्राथमिक विंग की प्रधान अध्यापिका श्रीमती निशा राय और नामकुम शाखा की प्रधान अध्यापिका श्रीमती ओलिव मैरी भी उपस्थित थी। विद्यालय के प्राचार्य और मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम कक्षा पाँचवीं से लेकर नबी और ग्यारहवीं के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव का श्रीग 'नवरस-भावनाओं का सार 'था। कक्षा प्रथम और द्वितीय के विद्यार्थियों के द्वारा वात्सल्य रस पर आधारित नृत्य नाटिका को प्रस्तुत किया गया। नन्हें बच्चों की नृत्य नाटिका ने सबका मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य और मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यालय के गांधी सदन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक फार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के भाषण के बाद कक्षा आठवीं, नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा बीर रस को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी दर्शक जोश और उत्साह से भर गए। कक्षा आठवीं, नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा अद्भुत रस को माइमएक्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों ने भयानक रस को नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने बताया कि जीवन में चाहे कितना भी डर हो परंतु डर के आगे जीत हैं और हमें डर से घबराना नहीं चाहिए। हँसी के फब्बारे लेकर कक्षा चौथी और पाँचवीं के बच्चे ने हास्य कव्वाली प्रस्तुत की जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।

प्राचार्य श्री अभय कुमार सिंह ने विद्यालय की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी को स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शैक्षिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों की चर्चा की और अभिभावकों को स्कूल की भावी गतिविधियों के बारे में बताया। कक्षा तृतीय और चतुर्थ के छात्रों ने करुण रस को नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने ताण्डव नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने ऊर्जावान और मनमोहक प्रदर्शन से देखनेवालों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ताण्डव नृत्य के बाद कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा वीभत्मरस को नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया। नाटिका के बाद आत्मानुभूति पर कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने शांत रस को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। आत्मानुभूति के बाद सभी रसों को एक साथ प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नवरस के महत्व के बारे में बताया गया। नवरस के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं । इस पूरे कार्यक्रम को आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली और नामकुम शाखा के बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के माध्यम से नृत्य, नाटक और मूक अभिनय आदि के रूप में प्रस्तुत किया गया। सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान किया।

Thursday, 28 December 2023

बुजुर्गों और निर्धनों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए कंबल और गर्म कपड़े का वितरण

बुजुर्गों और निर्धनों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए कंबल और गर्म कपड़े का वितरण 

मारवाड़ी महिला मंच ने लोहरदगा के पतराटोली क्षेत्र में स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में किया कार्यक्रम

समाज के अंतिम पायदान और घर के लोगों को राहत देने का काम किया

बच्चों के बीच मिठाइयों का किया गया वितरण

प्रौढ़ शिक्षा केंद्र संचालित करने की घोषणा 

लोहरदगा।
 शीतलहरी, सर्द पछवा हवाओं से कड़कती ठंड के मद्देनजर ठिठुरते, गरीब, असहाय और निर्धनजनों के चेहरे में मुस्कान लाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की लोहरदगा शाखा मारवाड़ी महिला मंच की ओर से गुरुवार को50 से अधिक लोगों के कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
      लोहरदगा के उपनगरीय क्षेत्र पतराटोली स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मंच की अध्यक्षा ममता ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की लोहरदगा शाखा मारवाड़ी महिला मंच हमेशा राष्ट्रहित और समाज के जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरीय कार्य मानकर करती रही है। इस काम में हमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। सबके साथ मिलकर काम करना है। नशापान से समाज को दूर रखने के लिए खासकर महिलाओं को जागरूक करना है।
           उन्होंने कहा कि कंबल देना समुदाय की मदद करने का शानदार तरीका है। कंबलों का दान किसी व्यक्ति या संगठन, विशेषकर बेघरों के लिए बहुत बड़ा अंतर लाता है।  ठंड की रातों में मैंने कई गरीब लोगों को सड़कों पर रहते हुए पाया। ऐसे लाखों वंचित हैं, जो कंबल भी नहीं खरीद पाते हैं उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
          विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम (केंद्र) लोहरदगा के सचिव सुमन राय ने कहा की मारवाड़ी महिला मंच लोहरदगा के द्वारा गरीबों सहयोग और जरूरतमंदों की सेवा को ईश्वर प्रदत कार्य मानते हुए किया जा रहा है। यह सराहनीय है।समाज के हर वर्ग के लोगों को इस तरह का कार्य करना चाहिए। सुमन कहा कि कल्याण आश्रम वनवासियों के संस्कृति सभ्यता परंपरा को अक्षुण्य रखते हुए उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है। जनजातीय समाज के लोग अब अपने हितों की रक्षा खुद कर रहे हैं। यह जागरूकता का परिणाम है। कल्याणकारी योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
         मंच की वरीय सदस्या मंजुला केडिया ने कहा कि हम सभी महिलाएं स्वयं में बचत कर सामाजिकता का धर्म निभाते हैं। समाज में सभी एक साथ बैठकर सुख-दुख के हमराही बने। इसी उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और समाज कल्याण हमारा उद्देश्य है।
        मारवाड़ी महिला मंच लोहरदगा की सक्रिय सदस्या संगीता मित्तल ने कहा कि जितने भी बुजुर्ग महिलाएं और हमारे अभिभावक स्वरूप जो लोग यहां उपस्थित हैं। उन सब से विनम्र आग्रह है कि आप अपने बच्चों को जरूर पढाएं। बदलते परिवेश में हम सभी को डिजिटल जानकारी भी रखना होगा। तभी आप ठगी के शिकार से नहीं हों पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं तैयार होती है, तो इसी विद्यालय परिसर में हम लोग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र संचालित करेंगे। इससे बुजुर्ग महिलाएं कहीं सफर करेंगी ,तो वह साइन बोर्ड आदि पढ़कर या पता चले कि वह कहां पहुंची है, कहां उन्हें जाना है, अनजान स्थान पर तो उन्हें नहीं उतर जा रहा है? शिक्षा की बेसिक जानकारी के लिए हम सभी मारवाड़ी महिला मंच की सदस्या बुजुर्ग महिलाओं को शिक्षित करने के लिए तैयार है।
           इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा अंकित भारद्वाज, देवकुमार, रामजी साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद तमाम बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई। उनके बीच गर्म कपड़ों का भी वितरण किया गया। 
          समाज के अंतिम पायदान और घर के इन बुजुर्ग महिला और बुजुर्गों को कंबल मिलने से उनके चेहरे में खुशियां देखी गई।



स्टॉल्स पर सजने लगीं किताबों की दुनिया, विधिवत शुभारंभ 29 को


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 28, 2023 :: 
# मेले का शुभारंभ करेंगी राज्यसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवयित्री वीना श्रीवास्तव, झारखंड स्टेट के ग्रामीण बैंक की निदेशक एवं भाजपा नेत्री डॉ. राजश्री जयन्ती और जे.बी. पांडेय उपस्थित रहेंगे

रांची 28 दिसम्बर । स्थानीय जिला स्कूल मैदान में 10 वर्षों के अन्तराल के बाद समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं के आने के साथ परिसर में गहमा–गहमी शुरू हो गई है । इसी के साथ 80 से अधिक स्टॉल्स पर सजने लगी है किताबों की खूबसूरत दुनिया । मेले का विधिवत शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार महुआ माजी के उद्बोधन से होगा । 
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवयित्री वीना श्रीवास्तव, झारखंड स्टेट के ग्रामीण बैंक की निदेशक एवं भाजपा नेत्री डॉ. राजश्री जयन्ती और जे.बी. पांडेय उपस्थित रहेंगे । शुभारंभ समारोह के साथ ही पुस्तक प्रेमियों के आने का सिलसिला शुरू होगा जो 7 जनवरी तक जारी रहेगा । यहाँ पुस्तक प्रेमी प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक पुस्तकों को उलट–पलट सकेंगे, अपनी पसंद की पुस्तकें चुन और खरीद सकेंगे । यह जानकारी समय इंडिया (रजि), नई दिल्ली के प्रबंध न्यासी चन्द्र भूषण ने दी ।

मेले में प्रवेश सहयोग राशि से :– उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश के लिए 10 रुपये की सहयोग राशि देनी होगी लेकिन स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को सोमवार से शुक्रवार, प्रात: 11 बजे से 2 बजे के बीच अपना आई कार्ड दिखाने पर निशुल्क प्रवेश मिलेगा । पुस्तक प्रेमियों के लिए पूरे मेला अवधि के लिए पास जारी करने की सुविधा भी उपलब्ध है ।  

अन्य भाग ले रही प्रमुख संस्थाएं :– श्री भूषण ने बताया कि जिन प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं की मेले में आने की स्वीकृति मिल चुकी है उनमें सस्ता साहित्य मण्डल, उपकार प्रकाशन, ओसवाल प्रिन्टर्स एंड पब्लिशर्स, गुडवर्ड बुक्स, राजपाल एंड सन्स, आर्यन बुक सेलर्स, श्री कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र, योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया, झारखंड झरोखा, पिनव्हिल पब्लिकेशन्स, यश प्रकाशन, समय प्रकाशन आदि प्रमुख हैं ।

बच्चों पर केन्द्रित विविध कार्यक्रम :– मेले के दौरान स्कूली बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखे गए हैं जिनमें कविता–सुनाओ कहानी लेखन प्रतियोगिता, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों की लोक गीत/देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल नाट्य प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं । बच्चों की सभी प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम नि:शुल्क होंगे । इसके अतिरिक्त चर्चा, संवाद, पुस्तक लोकार्पण जैसे साहित्यिक कार्यक्रम भी साहित्य प्रेमी पाठकों के आकर्षण का केन्द्र होंगे । पुस्तक प्रेमियों को कवियों एवं कवयित्रियों की कविताओं को करीब से सुनने का मौका पुस्तक मेले में मिलेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पुस्तक प्रेमियों के दिल जीतने के लिए होंगे ।  

राज्य के सर्वांगीण विकास में गांव का विकास महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 28, 2023 :: 
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज वर्तमान राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों के साथ संवाद किया।
=======================
* राज्य के सर्वांगीण विकास में गांव का विकास महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री

* झारखंड राज्य हर चुनौतियों से निपटने को तैयार

========================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का ठीक तरह से गठन भी नहीं हुआ था और देश-दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी। वैश्विक महामारी के चलते देश में लंबे समय तक लॉकडाउन लगा रहा।   झारखंड देश के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है वैसी स्थिति में कोरोना जैसी आपदा राज्य के लिए अभिशाप जैसी थी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय भी अन्य राज्यों के अपेक्षा झारखंड में बेहतर कार्य किया तथा गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी को सुरक्षा प्रदान करते हुए महामारी का डटकर सामना किया। वैश्विक महामारी के चपेट में आकर हमारे मंत्रिमंडल के दो मंत्री भी शहीद हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही वैश्विक महामारी का बादल छटा, हमारी सरकार ने वादों के अनुरूप राज्य को एक नई दिशा देने का प्रयास किया। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आयोजित पत्रकार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे झारखंडियों की सरकार है। शुरुआती दिनों से ही हमारी सरकार ने राज्य के हर वर्ग, हर समाज को लेकर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और प्रभावी अभियान रहा है। इस अभियान के तहत हम विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे हैं। 29 दिसंबर 2023 को इस अभियान के तीसरे चरण का अंतिम पड़ाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य होने के वजह से यहां आर्थिक, शैक्षणिक स्तर पर सहित कई विषमताएं रही हैं। हमारी सरकार "आपकी-योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" अभियान के माध्यम से इन विषमताओं पर काम करने का पुरजोर कोशिश हुई है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य कर्मियों को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया है। जिस उद्देश्य के साथ हम लोगों ने सरकार बनाई उसे उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह सरकार अबतक गांव के लोगों के साथ, राज्य की जनता के भावनाओं के साथ कम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं, आगे हम लोगों को और कई चुनौतियों से सामना करना है परंतु इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के आपसी समन्वय से होता है परंतु मेरा मानना है कि केंद्र सरकार से जो सहयोग हमें  मिलना चाहिए था वह अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिला है। केंद्र सरकार से कम सहयोग मिलने के बावजूद सरकार ने कदम रोके नहीं बल्कि निरंतर आगे बढ़ते रहे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं बेरोजगारों सहित सभी वर्ग को सरकार की विभिन्न भावी योजनाओं से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया है। आगे भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। मेरा मानना है कि राज्य का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हम गांव को मजबूत करेंगे, जब गांव मजबूत होगा तभी शहर और राज्य मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम झारखंड के गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर राज्य के माथे पर जो पिछड़ेपन का टैग लगा है उसे हटाने में जरूर कामयाब होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 20-25 में झारखंड युवा राज्य की गिनती में शुमार हो जाएगा। पिछले 20 वर्षों में इस राज्य को पूर्व सरकारों से जितनी अपेक्षाएं थीं उसके मुताबिक पूर्ववर्ती सरकारी बिल्कुल खरी नहीं उतर पाई यही वजह है कि आज झारखंड पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में झारखंड में ऐसे कोई काम नहीं हुआ जिसके भरोसे आज हम हर चुनौती से लड़ने का सामना रखते हों, लेकिन धीरे-धीरे ही सही हमारी सरकार झारखंड की जड़ को मजबूत करने पर लगी है। आने वाले कुछ वर्षों में हम इस राज्य को अपने बल पर खड़ा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में महत्वपूर्ण राज्य सरकार के अंश के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों आंगनबाड़ी कर्मियों सहित कई वर्ग के अनुबंधकर्मियों की पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में सरकार के कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन किया है। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पुरानी पेंशन योजना लागू हुई है। हमारी सरकार ने झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना लागू करने का काम कर दिखाया है। सर्वजन पेंशन योजना लागू करने वाला झारखंड पूरे देश में पहला राज्य है। वर्तमान समय में हमारे राज्य में 60 वर्ष से ऊपर सभी बुजुर्ग महिला-पुरुष, विधवा, दिव्यांगो को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने का कार्य कर दिखाया है। हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता में लेकर इसके दायरे को बढ़ाने पर बल दिया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि की है, वहीं सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना से बच्चियों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत सभी पात्र बच्चियों को आर्थिक सहयोग किया जा रहा है ताकि उनकी पढ़ाई बीच में रुके नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें भी मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। राज्य में किसानों की ऋण माफी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरकारी उपक्रमों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति, प्रत्येक विभागों की नियुक्ति नियमावली बनाने, उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन, बेहतर उद्योग नीति के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारे कार्य किए गए हैं। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां हाइड्रोजन इंजन का निर्माण किया जाएगा इस नियमित टाटा कमिन्स के साथ एमओयू हो चुका है। कई औद्योगिक संस्थानों द्वारा उद्योग स्थापित करने की कार्य योजना पाइपलाइन पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रांची शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है। फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा।