रांची / धनबाद, झारखण्ड | सितम्बर | 26, 2020 :: सोनी इंडिया के द्वारा ऑनलाइन फोटो जर्नलिज्म वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के जाने-माने प्रेस फोटोग्राफर संदीप नाग और सरोज डोरा उपस्थित थे। संदीप नाग और सरोज डोरा ने फोटोजर्नलिज्म के बारे में जानकारी साझा की । इस वर्कशॉप को सफल बनाने में सरफराज अहमद, रवि रावत और धनबाद से फोटोजर्नलिस्ट सुभोजित घोषाल का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस वर्कशॉप में झारखंड, बिहार और वेस्ट बंगाल से लगभग 40 प्रेस फोटोग्राफर और Mass Communication के विद्यार्थी भाग लिया । धनबाद से सीनियर फोटो जर्नलिस्ट चंदन पाल ने संदीप नाग और सोनी इंडिया को धन्यवाद कहा और फोटोग्राफी के बारे में जानकारी साझा की। अंत में सरोज डोरा ने कहा भविष्य में भी इसी तरह ऑनलाइन वर्कशॉप होते रहेगा ।
Saturday, 26 September 2020
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर हटिया विधायक नवीन जयसवाल को पत्र सौंपा
रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 26, 2020 :: नई शिक्षा नीति 2020 में योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा के उपविषय व कौशल विषय के स्थान पर एक स्वतंत्र व स्थाई विषय के रूप में स्थान देने के संबंध में 25/09/2020 शुक्रवार को हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जयसवाल को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी प्रह्लाद कुमार, मनोज जी, महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी संतोषी साहू द्वारा पत्र सौंपा गया.
विधायक ने योग शिक्षकों के मांग को केंद्र सरकार के पास रखने की बात कही।
,
Friday, 25 September 2020
रांची जिला विधायक सीपी सिंह से मिला अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 25, 2020 :: नई शिक्षा नीति 2020 में योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा के उपविषय व कौशल विषय के स्थान पर एक स्वतंत्र व स्थाई विषय के रूप में स्थान देने के संबंध में रांची जिला के विधायक सीपी सिंह को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ झारखंड प्रदेश के सदस्यों द्वारा पत्र सौंपा गया, विधायक ने योग शिक्षकों के इस कार्य का सराहना करते हुए इस मुद्दे को उच्च स्तर पर ले जाने की बात कही।
मुख्य रूप से
झारखंड प्रदेश सह प्रभारी प्रहलाद कुमार,
महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी संतोषी साहू,
रांची जिला प्रभारी शंकर राणा ,
सह प्रभारी विकास गोप ,
मीडिया प्रभारी कुन्दन कुमार
उपस्थित थे।
मुख्य रूप से
झारखंड प्रदेश सह प्रभारी प्रहलाद कुमार,
महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी संतोषी साहू,
रांची जिला प्रभारी शंकर राणा ,
सह प्रभारी विकास गोप ,
मीडिया प्रभारी कुन्दन कुमार
उपस्थित थे।
Monday, 21 September 2020
आदिवासी उन्नति समाज के कार्यालय का उद्धघाटन
रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 21, 2020 :: आदिवासी महासभा मैदान हिंदपीड़ी राँची में आदिवासी उन्नति समाज के कार्यालय का उद्धघाटन केन्द्रीय सरना समिति के संरक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा फीता काट कर किया गया
इस उद्धघाटन के मौके पर मुख्य रूप से मौजा के पाहन श्री मंगरा पाहन पनभोरा श्री कर्मा तिर्की , श्री रमेश मुंडा, श्री बिरसा लिंडा, सरला तिर्की , पूजा कच्छप , जाया हेमब्रम, बिना मुंडा, अंजलि तिर्की, डेनिश एक्का आदि उपस्थित थे
Sunday, 20 September 2020
झारखंड में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का नए कार्यकारिणी का हुआ गठन
रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 20, 2020 :: अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से झारखंड प्रदेश के कार्यकारिणी का गठन किया गया
इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा प्रकोष्ठ सह प्रभारी रोशन पाठक जी और प्रदेश प्रभारी रवि नेवार, सह प्रभारी प्रह्लाद कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योत्स्ना उपस्थित हुए और नए कार्यकारिणीयों को प्रभार सौंपा गया जो इस प्रकार है
प्रदेश सह प्रभारी -
मनोज
अमित
शर्मिष्ठा राय
महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी - संतोषी साहू
रांची जिला प्रभारी /सह प्रभारी
प्रभारी- शंकर राणा
सह प्रभारी-
शिवेशवर
विकास गोप
शत्रुघ्न
शिवेस
रांची जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी- सीमा सिंह
महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी-- श्वेता शुभ
महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी - लाजवंत
इस संघ का गठन उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की ओर से योग शिक्षकों के लिए योग के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए और योग शिक्षा को नई शिक्षा नीति में उप शिक्षा से हटाकर मुख्य शिक्षा के रूप में जोड़ा जाए इन मुद्दों को लेकर गठित किया गया है ।
यह जानकारी प्रदेश सह प्रभारी प्रहलाद कुमार द्वारा दिया गया और सभी नए सदस्यों को प्रभारी, सह प्रभारी द्वारा नये पद भार के लिए शुभकामनाएं दिये।
Subscribe to:
Posts (Atom)